एक शख्स ने दूल्हा बनकर किया था ऐसा काम, 2 महीने बाद जाना पड़ा हवालात

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
एक शख्स ने दूल्हा बनकर किया था ऐसा काम, 2 महीने बाद जाना पड़ा हवालात

INDORE. इंदौर में एक शख्स को शादी करना भारी पड़ गया। उसने कुछ महीने पहले दूल्हा बनकर ऐसा काम कर दिया था कि उसे अब जेल की हवा खानी पड़ी। दरअसल, शख्स ने 15 साल की लड़की से शादी की थी। जब बाल विवाह के मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने दूल्हे समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

29 नवंबर 2023 को हुई थी शादी

धार के रहने वाले 24 साल के युवक ने मऊ की लड़की से 29 नवंबर 2023 को शादी की थी। पुलिस ने बाल विवाह की शिकायत मिलने पर दुल्हन की उम्र से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। लड़की की उम्र 15 साल थी। इसके बाद पुलिस ने बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।

कौन-कौन आरोपी ?

थाना प्रभारी अरुण सोलंकी ने बताया कि बाल विवाह के मामले में लड़की के माता-पिता, दूल्हा, दूल्हे के पिता और शादी कराने वाले पुजारी समेत 2 बारातियों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों के बयान दर्ज करने के बाद मामले में अन्य अधिनियम के प्रावधान जोड़ेंगे। बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत बाल विवाह करने पर 2 साल का कठोर कारावास या 1 लाख रुपए जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं।

Indore child marriage Indore groom jailed marriage with 15 year old girl child marriage prohibition act इंदौर बाल विवाह इंदौर दूल्हे को जेल 15 साल की लड़की से शादी बाल विवाह निषेध अधिनियम