बाड़मेर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या, युवक आधी रात को पहुंचा था, पिता ने देख लिया, शव झाड़ियों में फेंक

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बाड़मेर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या, युवक आधी रात को पहुंचा था, पिता ने देख लिया, शव झाड़ियों में फेंक

Barmer. बाड़मेर में लव अफेयर के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक, प्रेमिका से मिलने के लिए आधी रात को उसके घर पर गया। युवती के पिता ने उसे देख लिया। युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे युवक की मौत हो गई। बाद में उसके शव को झाड़ियां फेंक दिया। मामला बाड़मेर समदड़ी थाने के मजल गांव बीती रात का है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को समदड़ी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



प्रेमिका के पति की हो चुकी है मौत



पुलिस के मुताबिक समदड़ी जेठंतरी निवासी हितेश (28) उर्फ हीरालाल पुत्र वागाराम रविवार (18 जून) रात को मजल गांव में प्रेमिका के घर पर मिलने के लिए गया था। इस दौरान युवक को देखकर प्रेमिका के पिता को गुस्सा आया और उसने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे युवक की मौत हो गई। मरने के बाद प्रेमिका के परिवार वालों हितेश के शव को मजल गांव में रोड पर फेंक दिया। सोमवार को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को समदड़ी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटना स्थल पर सबूत जुटाए हैं। जानकारी मिलने पर बालोतरा एएसपी सीताराम खोजा, डीएसपी नीरज भी पहुंचीं। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रेमिका के पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी।



ये भी पढ़ें...








युवक के परिजनों ने प्रेमिका और उसके पिता पर लगाया हत्या का आरोप



मृतक के पिता वागाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि बेटा हीराराम उर्फ हितेश को फोन करके सुजाराम निवासी देव नगर मजल ने धोखे से बुलाया। वहां पर पुत्री और पिता ने मिलकर लोहे के धारदार हथियार से मार दिया और झाड़ियों में फेंक दिया।



पुलिस जांच में जुटी



समदड़ी थानाधिकारी शारदा विश्नोई के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं, युवक मर्डर मामले में एक आरोपी को डिटेन किया है। पुलिस टीम लगातार पूरे मामले की जांच में जुटी है। आरोपी की पुत्री की क्या भूमिका है इसकी जांच में बाद कुछ कह पाऊंगी।


beaten to death in Barmer Youth killed in Rajasthan बाड़मेर समाचार प्रेमिका से मिलने आधी रात को पहुंचा राजस्थान न्यूज बाड़मेर में पीट-पीटकर हत्या राजस्थान में युवक की हत्या Rajasthan News Barmer News reached midnight to meet girlfriend