मौसम विभाग जता रहा पूरे एमपी में तेज बारिश की संभावना, पर अनेक जिले उमस से परेशान, 3 सिस्टम कराएंगे भारी बारिश

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
मौसम विभाग जता रहा पूरे एमपी में तेज बारिश की संभावना, पर अनेक जिले उमस से परेशान, 3 सिस्टम कराएंगे भारी बारिश

Bhopal. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन बारिश का मजबूत सिस्टम एक्टिव होने के चलते तेज बारिश की संभावना जताई है। यह बारिश इंदौर-उज्जैन के साथ-साथ ग्वालियर-चंबल संभागों में होगी। वहीं जबलपुर-शहडोल और रीवा समेत भोपाल संभाग भी जमकर भीगेंगे। बारिश का यह दौर 10 जुलाई तक जारी रहने की भी संभावना है। इधर जिन जिलों में बारिश थमी हुई है, वहां उमस भरा माहौल लोगों को बेचैन कर रहा है। 



भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेदप्रकाश सिंह की मानें तो उत्तरप्रदेश, गुजरात और ओडिशा के पास 3 जगहों पर ऊपरी हवा में चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों तरफ से नमी आ रही है। पूरे प्रदेश में बारिश का दौर दो दिन बाद तेज हो जाएगा। फिलहाल कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सीधी में विक्षिप्त पर पेशाब करने वाला बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था वीडियो



  • अभी यहां हो रही बारिश




    मौसम विभाग के मुताबिक अभी जिन 3 राज्यों के ऊपर चक्रवात बना हुआ है, वहां बारिश का दौर जारी है। गुजरात, ओडिशा और उत्तरप्रदेश में रुक-रुककर अनेक जिलों में बारिश देखी जा रही है। वहीं दक्षिण में भी बारिश के यही हाल हैं। आने वाले सप्ताह में मजबूत सिस्टम देश के अनेक राज्यों में बारिश कराएगा। 



    10 जुलाई तक चलेगा बारिश का दौर



    मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 3 दिन बाद बारिश में तेजी आ जाएगी, वे इसके पीछे अरब सागर के ऊपर बनने जा रहे कम दबाव के क्षेत्र का हवाला दे रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे रीवा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन और इंदौर संभाग जमकर भीगेंगे। इससे पहले दो दिन तक तीन राज्यों के ऊपर बने चक्रवात प्रदेश में बारिश कराएंगे, जो मालवा और चंबल क्षेत्र में असरकारक होंगे।



    किसानों ने शुरु कर दी फसल की तैयारी




    इस साल मानसून तय समय से थोड़ा लेट हुआ है, जिसके कारण किसान खरीफ सीजन की फसल की तैयारी में जुटे हुए हैं। सोयाबीन, धान समेत अनेक फसलों के लिए खेत तैयार किये जा रहे हैं। 

     


    weather forecast मौसम विभाग की भविष्यवाणी weather news वेदर न्यूज़ Heavy rain likely in MP 3 systems will cause heavy rain एमपी में तेज बारिश की संभावना 3 सिस्टम कराएंगे भारी बारिश