भोपाल. राज्य सरकार ने वीरा राणा को मुख्य सचिव बनाए जाने के आदेश बुधवार को जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही सीएस के लिए चल रहे नामों की चर्चाओं पर विराम लग गया है। हालांकि, वीरा राणा का कार्यकाल मार्च 24 में पूरा हो रहा है। ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बहुत हद तक इस बात की संभावना है कि उनके कार्यकाल को विस्तार दिया जाए। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही केंद्र के पास प्रस्ताव भेज सकती है।
बीजेपी सरकार में बनीं थीं बुच सीएस
प्रदेश में 1960 बैच की अधिकारी निर्मला बुच को भाजपा सरकार में 22 सितंबर 1991 को मुख्य सचिव बनाया गया था। वह एक जनवरी 1993 तक मुख्य सचिव रहीं। इसके बाद अब दूसरा अवसर है, जब महिला अधिकारी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है।
1988 बैच की आईएएस
वीरा राणा का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह 1988 बैच की आईएएस हैं। एमपी में दिसंबर 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान सीएस इकबाल सिंह बैस की सेवाविस्तार अवधि पूरी हो गई थी। इसके बाद शिवराज सरकार ने प्रदेश में उपलब्ध अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ वीरा राणा का नाम सीएस के लिए चुनाव आयोग को भेजा था। आयोग से मंजूरी मिलने के बाद से ही वह प्रभारी सीएस के रूप में कार्य कर रहीं थीं।