इंदौर में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लगे पोस्टर में लिखा शहजादियों के कदम बहकाए जा रहे हैं, मोबाइल जिम्मेदार, नजर रखने की हिदायत

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लगे पोस्टर में लिखा शहजादियों के कदम बहकाए जा रहे हैं, मोबाइल जिम्मेदार, नजर रखने की हिदायत

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर शहर के विविध मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पोस्टर लगे हैं, जिसमें कहा गया है कि हमारी शहजादियों के कदम बहकाए जा रहे हैं और उनके दिल और दिमाग को बरगलाया जा रहा है। यह पोस्टर इंदौर के खजराना, चंदननगर, बंबई बाजार, सदर बाजार, जूना रिसाला सहित कई जगह पर देखे गए हैं। कुछ दिन पहले ही एक मौलवी द्वारा चंदननगर में भड़काउ भाषण देते हुए सफाईकर्मियों को लेकर नीच व अन्य आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था, इसके बाद मौलवी पर एफआईआर कर गिरफ्तार किया गया था। अब यह नया विवाद सामने आया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • ''लव जिहाद’ पर सख्ती, पहचान छिपाकर किसी महिला से शादी या प्रमोशन-नौकरी के झूठे वादे कर यौन संबंध बनाने पर अब 10 साल तक की सजा



  • मोबाइल को भी बताया जिम्मेदार



    इस पोस्टर में बच्चियों को समझाने की सलाह दी गई है और उन पर नजर रखने के लिए कहा गया है। साथ ही मोबाइल को भी जिम्मेदार बताया गया है। मुस्लिम युवतियों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि मई में इसी तरह के पर्चे भी रावजी बाजार एरिया में पाए गए थे, जिसमें आरएसएस और बजरंग दल के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी गई थी और कहा गया था कि इसमें मुस्लिम युवतियों को सजग रहने की नसीहत दी गई थी। इसके बाद भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारियां ली थी। साथ ही छोटी ग्वालटोली व तुकोगंज एरिया में एक युवक व युवती को सिर्फ इस वजह से रोका गया था कि क्योंकि हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती के साथ भोजन किया था, इस दौरान युवक को पीटने व बचाने आए युवक को चाकू मारने की भी मामला हुआ था। 



    publive-image



    मौलवी ने दिया था विवादित बयान, फिर फूंका गया था पुतला




    शहर के चंदन नगर इलाके के रहने वाले मौलाना शादाब खान का सफाई मित्रों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह यह कहते हुए दिख रहा है कि- अब हम अपनी बहन-बेटियों और भाभियों को कचरा डालने नहीं देंगे और कहेंगे कि हम पैसा भरते हैं और कचरे का टैक्स भरते हैं तो तेरे मुंह पर और 60 रुपए मारेंगे३2 रुपए रोज के हिसाब से, लेकिन कचरे की डलिया तू उठाकर डालेगा। हमारी बहन बेटियां गाड़ी में कचरा नहीं डालेंगी। इसके बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय व अन्य ने पुतला जलाया था और कहा था कि  कुछ लोग चाहते हैं कि आतंकवाद के दम पर सभी उनके धर्म को माने, प्रदेश और इंदौर की फिजा बिगाड़ने के पीछे कांग्रेस का हाथ है।


    Restrictions through posters Indore News इंदौर न्यूज़ मुस्लिम युवतियों को हिदायत इंदौर में शहजादी पोस्टर की चर्चा पोस्टर के जरिये बंदिश instructions to Muslim girls discussion of princess poster in Indore