लोकसभा और राज्यसभा से सांसदों के निलंबन का विरोध करना पड़ गया भारी, अब तक संसद से 146 सांसद, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
लोकसभा और राज्यसभा से सांसदों के निलंबन का विरोध करना पड़ गया भारी, अब तक संसद से 146 सांसद, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

BHOPAL. लोकसभा से गुरुवार को तीन और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। इनमें कांग्रेस सांसद डी के सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज शामिल हैं। इन्हें मिलाकर संसद से कुल 146 सांसद अब तक सस्पेंड किए जा चुके हैं। इनमें नकुलनाथ मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद हैं और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं।

लोकसभा गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। संसद के शीतकालीन सत्र के लिए 22 दिसंबर तक का वक्त तय किया गया था। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सदन की कार्यवाही 61 घंटे 50 मिनट चली। वर्क प्रोडक्टिविटी 74% रही।

18 विधेयक पास

चर्चा के बाद 18 सरकारी विधेयक पास हुए। शून्यकाल के दौरान 182 मामले उठाए गए। इस दौरान राज्यसभा में तीनों क्रिमिनल बिलों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य बिल पर चर्चा जारी है। इसमें अंग्रेजों के समय का राजद्रोह कानून खत्म किया गया है। नाबालिग से रेप और मॉब लिंचिंग जैसे क्राइम में फांसी की सजा दी जाएगी।

जंतर-मंतर पर शुक्रवार को प्रदर्शन करेंगी विपक्षी पार्टियां

INDIA के सांसदों को निलंबित किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे।

खड़गे ने कहा कि पीएम वाराणसी, अहमदाबाद जा रहे हैं, वे हर जगह बोल रहे हैं, संसद में सुरक्षा चूक पर नहीं बोल रहे। गृह मंत्री अमित शाह ने भी संसद के सिक्योरिटी लैप्स पर कुछ नहीं कहा। हम इसकी निंदा करते हैं। सरकार सदन नहीं चलने देना चाह रही है। विपक्ष की आवाज दबा रही है। संसद में बोलना हमारा अधिकार है। सभापति मामले को जातिगत रंग दे रहे हैं।

सांसद नकुलनाथ नकुलनाथ MP Nakul Nath kamalnath cm कांग्रेस formar cm kamalnath kamalnath suspension of MPs nakulnath mp Rajya Sabha protest Lok Sabha protest Rajya Sabha Lok Sabha कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस मप्र छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ छिंदवाड़ा