राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा में आएगा 5वां विकल्प, 1 भी जवाब नहीं देने पर इसे भरें, खाली छोड़ने पर नेगेटिव मार्किंग

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा में आएगा 5वां विकल्प, 1 भी जवाब नहीं देने पर इसे भरें, खाली छोड़ने पर नेगेटिव मार्किंग

JAIPUR. कर्मचारी चयन बोर्ड ने अब सवाल के जवाब के तौर पर 4 के स्थान पर 5वां विकल्प देने का निर्णय किया है। ऐसे में यदि अभ्यर्थी 4 में से कोई विकल्प नहीं भरता है तो उसे 5वां विकल्प भरना होगा और और यदि ऐसा नहीं करते तो नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को पांचवें विकल्प के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। ताकि अभ्यर्थी सवालों को अच्छे से पढ़ने के बाद 5वां विकल्प भर सकेंगे। ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी ने 10% से अधिक सवालों में 5वां विकल्प नहीं भरा तो उसे अयोग्य भी घोषित कर दिया जाएगा।

ऐसे भरना होगा ओएमआर शीट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अब से भर्ती परीक्षाओं में उम्मीदवारों को पांच विकल्पों में से किसी एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल निशान आंसर शीट में भरना होगा। प्रत्येक सवाल के लिए विकल्पों में से एक ऑप्शन को भरना आवश्यक है और अगर कोई उम्मीदवार ऐसा नहीं करता है तो उसके लिए पांचवां विकल्प (E) चुनना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी पांचों में से कोई विकल्प नहीं चुनता है। तो प्रत्येक सवाल के लिए 1/3 अंक कांटे जाएंगे।

10 मिनट का अतिरिक्त समय

इस पूरी प्रक्रिया के लिए भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित वक्त के साथ ही अभ्यर्थी को 10 मिनट का समय भी एक्स्ट्रा दिया जाएगा, जिससे वह यह जांच लें कि उन्होंने पांच में किसी एक सर्किल को डार्क किया है। वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने 10 प्रतिशत से अधिक सवाल में किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया है उसे अयोग्य करार दिया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि भर्ती परीक्षाओं को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस प्रक्रिया को अपनाया है, ताकि भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को निर्विवाद बनाया जा सके।

Rajasthan Staff Selection Board exam 5th option will come in the exam negative marking on leaving blank राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड Rajasthan Staff Selection Board राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा परीक्षा में आएगा 5वां विकल्प खाली छोड़ने पर नेगेटिव मार्किंग