RAIPUR. शारदीय नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी दर्शन करने वालों भक्तों के लिए एक राहत की खबर मिली है। नवरात्रि में भीड़ को देखते हुए डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों केलिए रेलवे ने कई ट्रेनों की स्टेशन में रुकने की व्यवस्था की है। रेलवे के मुताबिक डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर और मैहर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने डोंगरगढ़ स्टेशन पर पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को दो मिनट के लिए ठहराव दिया है। यह ठहराव 15 से 23 अक्टूबर तक रहेगा। यानी डोंगरगढ़ जाने वाले यात्री आसानी से मंदिर में पहुंच सकेंगे।
भक्तों के लिए राहत
वहीं रायपुर से होकर जाने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों का रेलवे ने मैहर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया है। लोकल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग गोंदिया मेमू का रायपुर तक विस्तार कर दिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ स्टेशन पर रायपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, सिकंदराबाद रायपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस और बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस दो मिनट के लिए डोंगरगढ़ स्टेशन में रुकेगी। इसी तरह दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को, नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस 14 से 21 अक्टूबर, दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस, 18 से 23 अक्टूबर और नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस15 से 27 अक्टूबर तक मैहर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
इस ट्रेन में थर्ड एसी इकॉनामी कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 22827/22828 पुरी-सूरत-पुरी एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी इकॉनमी कोच अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस में दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 22828 सूरत-पुरी एक्सप्रेस में दिनांक 17 अक्टूबर, 2023 को उपलब्ध रहेगी।