इस जांबाज को मिली गैंगस्टर की सफाई की जिम्मेदारी, ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि अब अपराधियों की खैर नहीं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 इस जांबाज को मिली गैंगस्टर की सफाई की जिम्मेदारी, ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि अब अपराधियों की खैर नहीं

JAIPUR. राजस्थान में भजनलाल सरकार ने प्रमुख मुद्दों पर कार्रवाई भी भूमिका तैयार कर ली है। जिसके तहत पेपरलीक माफिया को खत्म करने के लिए बनी स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) की जिम्मेदारी एडीजी वीके सिंह को दी गई है। वहीं, एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है। पिछले हफ्ते जयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या समेत कई मामलों में गैंगस्टर्स की गूंज राजस्थान में रही है। ऐसे में जांबाज अफसर दिनेश एमएन को दी गई जिम्मेदारी अहम मानी जा रही है। इस बीच शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने गवर्नर कलराज मिश्र से भी भेंट की थी। 

CM Bhajan lal & Governer.jpg शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने गवर्नर कलराज मिश्र से भी भेंट की।

शपथ के बाद पहली बार दिल्ली जाएंगे सीएम भजनलाल

जानकारी के अनुसार राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन अगले हफ्ते हो सकता है। दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार (17 दिसंबर) दोपहर 1 बजे स्पेशल प्लेन से दिल्ली जाएंगे। शपथ के बाद सीएम का यह पहला दिल्ली दौरा है। मंत्रिमंडल गठन को लेकर वे शीर्ष नेताओं से चर्चा कर सकते हैं। सीएम रात को दिल्ली में ही स्टे करेंगे।

सीएम ने किया सचिवालय में बड़ा फेरबदल

मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भजनलाल सरकार ने सचिवालय में बड़ा बदलाव किया। सरकार ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका सहित 4 आईएएस अफसरों को एपीओ कर दिया है।

वहीं, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी योगेश श्रीवास्तव को सीएम का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त किया गया है। तीन अफसरों की मुख्यमंत्री सचिवालय में अस्थायी नियुक्ति एक दिन पहले ही हो चुकी है। इससे पहले श्रीवास्तव कांग्रेस सरकार के खाद्य मंत्री रमेश मीणा के विशिष्ट सचिव रह चुके हैं और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के डिप्टी सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।

आईपीएस दिनेश एमएन का ट्रैक रिकॉर्ड

ADG Dinesh MN.jpg

  • 15 फरवरी 2023 को एडीजी क्राइम का पदभार ग्रहण किया।
  • पद संभालते ही बदमाशों की गिरफ्तारी का अभियान शुरू किया।
  • जेल भरो आंदोलन में लगभग डेढ़ महीने में 12 महीने से ज्यादा बदमाश पकड़े गए।
  • इससे एक महीने में ही प्रदेश के करीब 9 फीसदी अपराध कम हो गए।
  • जमानत पर छूटे बदमाशों की धरपकड़।
  • इस अभियान में पिछले साल मार्च तक 20,916 और इस साल मार्च तक 19052 केस दर्ज।
  • सवाई माधोपुर में एसपी रहते कुख्यात डकैत रामसिंह का एनकाउंटर किया।
  • सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में 7 साल जेल में रहे, पर काम का तरीका नहीं बदला।
  • इस साल मार्च से अप्रैल के बीच डेढ़ माह में 600 से ज्यादा हार्डकोर हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया।
  • एसओजी में आईजी रहते गैंगस्टर आनांदपाल सिंह का एनकाउंटर किया।
  • एसीबी में रहने के दौरान कलेक्टर और एसपी को सहित केंद्र सरकार के बड़े अफसरों को रिश्वत केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा।
Rajasthan News राजस्थान न्यूज Bhajanlal Government in Rajasthan Paper Leak Mafia Anti Gangsters Task Force ADG Dinesh MN राजस्थान में भजनलाल सरकार पेपरलीक माफिया एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स एडीजी दिनेश एमएन