भोपाल. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए एमपी की व्यापारिक राजधानी इंदौर ने बड़ा कदम उठाया है। इंदौर में 22 जनवरी को नॉनवेज दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। इससे पहले प्रदेश सरकार की ओर से राज्य में ड्राई डे घोषित किया जा चुका है।
मेयर ने की थी पहल
22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का बड़ा आयोजन हो रहा है। इसके चलते दुनियाभर में धार्मिक आयोजन होने वाले हैं। इसे देखते हुए इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम सीमा में मांस की दुकानों को बंद करने का आग्रह किया है। महापौर ने सभी व्यापारिक संस्थानों, मॉल्स में राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का भी आग्रह किया था, जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि अब इंदौर नगर निगम सीमा में नशे की सभी सरकारी दुकानें और नॉनवेज की दुकानें बंद रहेंगी।