/sootr/media/post_banners/bb97fedb9955630f1b449641fe815ba711ad754fa89605c4cd7bde9cbff8e34a.jpeg)
BHIND. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में इस बार अब तक की सबसे बड़ी राखी बनकर तैयार हो रही है। बीजेपी नेताओं ने लाड़ली बहना योजना के चलते यह रिकॉर्ड बनाने की योजना बनाई। पता लगवाया गया कि अब तक पटना में 808 फिट की राखी बनवाई जा चुकी है। इसलिए 1000 फिट की राखी बनवाने का संकल्प लिया गया। ग्वालियर और दिल्ली से कारीगर बुलवाए गए। 15 दिनों से इस विशालकाय राखी को बनाने का काम चल रहा है। रक्षाबंधन पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड की टीम को भी इस वृहद रक्षाबंधन का साक्षी बनने आमंत्रित किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...
लाड़ली बहना योजना का भी होगा प्रचार
भिंड के बीजेपी नेता अशोक भारद्वाज का कहना है कि कार्यकर्ताओं की मीटिंग में सरकार की लाड़ली बहना योजना की चर्चा चल रही थी। इसी दौरान हमने रक्षाबंधन पर कुछ अलग करने का निर्णय लिया। इंटरनेट पर सर्च किया तो पटना की जानकारी लगी फिर हमने विश्व की सबसे बड़ी राखी तैयार कराने पर काम शुरु कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए...
प्लायवुड और फोम से बन रही राखी
इतनी बड़ी राखी को तैयार करने कारीगर प्लायवुड और फोम का बेस बनाकर उसे सजावटी सामान से सजाएंगे। राखी का धागा साफों को गूंथकर तैयार कराया गया है। हालांकि इसका अंतिम छोर इतना पतला होगा कि कलाई पर बांधा जा सके। दोनों तरफ के धागों की लंबाई एक हजार फिट रखी गई है। वहीं इसके बीच का फूल 25 फिट के व्यास वाला होगा। मुख्य फूल के अलावा 20, 15, 10 और 5-5 फिट के फूल भी राखी में लगाए जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
5 से 7 लाख रुपए का उठाया खर्चा
बीजेपी नेता अशोक भारद्वाज का कहना है कि अभी राखी में लगाए जा चुके सामान का अंदाजा नहीं लगाया गया है। सामान आता जा रहा है। फिर भी राखी बनवाने में 5 से 7 लाख रुपए का खर्च आएगा। 31 अगस्त को बीजेपी नेता के निवास पर रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें वे लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों से यह राखी अपने हाथ में बंधवाएंगे। इस दौरान बहनों को उपहार देने की भी व्यवस्था की गई है।