जगदलपुर में विशेष समुदाय के 3 लोगों ने किसान को मारा चाकू, घायल को अस्पताल में किया भर्ती, जानें क्या है मामला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
जगदलपुर में विशेष समुदाय के 3 लोगों ने किसान को मारा चाकू, घायल को अस्पताल में किया भर्ती, जानें क्या है मामला

JAGDALPUR. जगदलपुर से धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां विशेष समुदाय के 3 लोगों ने एक किसान पर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया जब किसान ने इसका विरोध किया तो इन लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से किसान घायल हो गया। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।



क्या है पूरा मामला



पूरा मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम मटकोट का है। यहां किसान सीताराम मंडावी शनिवार की सुबह खेत में काम करने के लिए अपने दोस्त राजेश के साथ जा रहा था कि इस दौरान किसान सीताराम के पास पहुंचे गांव के बामन, देवा और जयराम ने पहले विवाद किया और इन लोगों ने सीताराम की पीठ में चाकू मार दिया। इस दौरान सीताराम के साथ मौजूद राजेश ने घटना की जानकारी घायल किसान के परिजनों को दी। जिसके बाद घायल सीताराम को हॉस्पिटल लाया गया। वहीं गांव में चाकू से हमले की घटना की सूचना मिलते ही कोड़ेनार पुलिस के साथ ही जगदलपुर से पुलिस टीम को मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस टीम ने मामले की पूछताछ में शुरू कर दी है। पुलिस टीम को मटकोट में तैनात कर दिया गया है। वहीं, मेकाज में भर्ती घायल किसान कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है। 



ये खबर भी पढ़ें... 



कोरबा में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर बना रहे थे शराब, बेहोश होकर गिरे युवक की मौत, बचाने गए दो की हालत गंभीर



गांव में रह रहे विशेष समुदाय के 5 से 10 परिवार



घायल सीताराम मंडावी के भाई रामधर मंडावी ने मामले में बताया कि कोंडागांव में रहने वाली सुकमती ने अपने 10 से 12 एकड़ जमीन को सीताराम को देखभाल करने के लिए दिया हुआ है। उसका कहना था कि मटकोट कोटवारपारा में रहने वाला सीताराम उसके खेत की देखभाल के साथ ही हर व्यवस्था को भी देखता। वहीं गांव में विशेष समुदाय के करीब 5 से 10 परिवार वहां पर निवास भी कर रहे थे, इन समुदाय के द्वारा गांव के लोगों को अपने धर्म परिवर्तन करने को लेकर दबाव भी दे रहे थे। जिसे गांव के लोगों ने अपने धर्म को छोड़ने से मना भी कर दिया, जिसके बाद मामला बढ़ने के बाद इस मामले को लेकर गांव में कई बार बैठक भी आयोजित की गई।


case of conversion in Jagdalpur pressure created for conversion Farmer stabbed in Jagdalpur विशेष समुदाय ने मारा चाकू जगदलपुर में धर्मांतरण के मामले धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव छत्तीसगढ़ न्यूज जगदलपुर में किसान को मारा चाकू special community stabbed Chhattisgarh News