धौलपुर में ताजिया दफनाने जाते समय करंट से तीन युवकों की मौत, नाराज लोगों ने की जमकर नारेबाजी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
धौलपुर में ताजिया दफनाने जाते समय करंट से तीन युवकों की मौत, नाराज लोगों ने की जमकर नारेबाजी

DHOLPUR. धौलपुर में रविवार (30 जुलाई) को बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन युवाओं की करंट लगने से मौत हो गई। रविवार की सुबह ताजिया दफनाने जाते समय 11 हजार केवी की लाइन के ताजिया टकरा गया। जिससे करंट फैला और उसकी चपेट में चार युवक आ गए। करंट फैलने से भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने तत्काल चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई।



ताजिये के 11 हजार केवी लाइन से टकराने से फैला करंट



पुलिस के अनुसार मामला शेरगढ़ किले के पास का है। जहां रविवार सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस समय चार युवक अपने कंधे पर ताजिये को दफनाने के लिए लेकर जा रहे थे। यह इस्लामपुरा का पंचायती ताजिया था, जिसे कर्बला ले जाया जा रहा था। ताजिया लेकर जाते समय ऊपर की तरफ से 11 हजार केवी की लाइन गुजर रही थी। ताजिये की उंचाई ज्यादा होने के कारण वह बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। इस कारण ताजिये में करंट आने से चारों युवक करंट की चपेट में आ गए।



ये भी पढ़ें...



जयपुर में जोरदार बारिश, कई इलाके जलमग्न, 6 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज



तीन युवकों की मौत, एक गंभीर



हादसे में इस्लामपुरा और शैतान पुरा के रहने वाले युवक मूवीन (25) पुत्र दिलशान, अनवर (19) पुत्र मुनव्वर, रिहान (18) पुत्र साबिर और वसीम (18) पुत्र दिलशाद करंट की चपेट में आ गए। इनमें से तीन युवकों की मौत हो गई। एक युवक का गंभीर हालात में अस्पताल में उपचार चल रहा है।



हादसे से लोगों में आक्रोश, नारेबाजी



करंट युवकों की मौत के बाद लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना के बाद शहर के चौराहे पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है। लोगों की ओर से प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Three died due to electrocution in Dholpur electrocution spread while taking Tazia for burial 4 youths got electrocuted in Dholpur धौलपुर में करंट से तीन की मौत ताजिया दफनाने ले जाते समय करंट फैला धौलपुर में 4 युवक करंट की चपेट में आए