इंदौर में टीम भारत और अफगानिस्तान टी-20 मैच के ब्लैक में मिल रहे टिकट, क्राइम ब्रांच ने दो लाख रुपए के 86 टिकट किए बरामद

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
इंदौर में टीम भारत और अफगानिस्तान टी-20 मैच के ब्लैक में मिल रहे टिकट, क्राइम ब्रांच ने दो लाख रुपए के 86 टिकट किए बरामद

संजय गुप्ता, INDORE. टीम भारत और अफगानिस्तान के बीच 14 जनवरी को होलकर स्टेडियम इंदौर में हो रहे मैच को लेकर टिकटों को ब्लैक में बेचने का काम तेजी से चलाया जा रहा है। डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच ने भारत विरुद्ध अफगानिस्तान टी 20 क्रिकेट मैच के टिकट बेचकर कालाबाजारी करने वाले 7 आरोपी को पकड़कर कुल 86 क्रिकेट मैच के टिकट जब्त की है। इन टिकटों की कीमत करीब दो लाख रुपए है। टिकट की जांच की गई तो ये टिकट असली है।

सोशल मीडिया पर बेच रहे हैं टिकट

क्राइम ब्रांच की जांच में आया कि इन आरोपियों द्वारा भिन्न-भिन्न ई मेल आईडी का उपयोग कर Paytm insider web site से ऑनलाइन टिकट बुक की गई थी। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बेचा जा रहा था। क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के चोइथराम मंडी स्थान पर भारत विरुद्ध अफगानिस्तान होने वाले क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी करने के लिए आ रहे है। मुखबिर सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम-ब थाना राजेंद्र नगर ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।

ये आरोपी पकड़े गए

आरोपी (1). रवि पिता राम जी गुप्ता निवासी 55 पटेल बाग कॉलोनी विजय नगर इंदौर (2). आयुष पिता स्वर्गीय राकेश सहाय निवासी सी 501 गैलेक्सी टॉवर भोपाल (3). हुसैन पिता राशिद खान निवासी आजाद नगर इंदौर (4). फारूक पिता मान खान आजाद नगर इंदौर (5). पारस पिता राधा कृष्ण निवासी ग्राम सहना तलाई जिला नीमच (6). सुनील पिता श्यामलाल धाकड़ चाकसोली तहसील सिंगोली जिला नीमच (7). बबलू पिता पोटलाल धाकड़ जिला नीमच को पकड़ा। आरोपियों की तलाशी के बाद क्रिकेट मैच के 86 टिकट जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना राजेंद्र नगर ब अपराध शाखा पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

India and Afghanistan T-20 match T-20 match black marketing of T-20 match tickets Crime Branch भारत और अफगानिस्तान टी-20 मैच टी-20 मैच टी-20 मैच टिकटों की कालाबाजारी क्राइम ब्रांच