निवेदिता तोमर ने नीरज सिंह भाटी संग लिए सात फेरे; अमित शाह और राजनाथ समेत कई राज्यों के CM और राज्यपाल शामिल हुए

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
निवेदिता तोमर ने नीरज सिंह भाटी संग लिए सात फेरे; अमित शाह और राजनाथ समेत कई राज्यों के CM और राज्यपाल शामिल हुए

Gwalior. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पुत्री निवेदिता ने मंगलवार को सीहोर जिले के धनकोट निवासी नीरज सिंह भाटी के साथ सात फेरे लिए। वर-वधु को आशीर्वाद देने प्रदेश ही नहीं, देशभर से राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां ग्वालियर पहुंचीं। विवाह समारोह शहर के मेला ग्राउंड पर आयोजित किया गया। जहां शाम से शुरू हुआ VVIP मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।





शिवराज सिंह चौहान के करीबी हैं तोमर के दामाद नीरज





publive-image





नीरज सिंह भाटी ईको टूरिज्म में डायरेक्टर हैं। वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं। इंग्लैंड से हायर एजूकेशन पूरी करने के बाद वे सीहोर लौटकर बीजेपी से जुड़ गए थे। नीरज धनकोट से सरपंच भी रह चुके हैं। उनके पिता अनूप सिंह भाटी कांग्रेस के सक्रिय नेता माने जाते हैं। भाटी परिवार धनकोट रियासत का सबसे बड़ा जमींदार परिवार है।





5 मुख्यमंत्री समेत बड़े राजनेता पहुंचे, शाह का कार्यक्रम रद्द 





इस शादी में शिरकत करने केंद्र और मध्यप्रदेश ही नहीं अन्य राज्य सरकारों के कई मंत्री भी आए। हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द हो गया। मेहमानों में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कर्नाटक के पूर्व सीएम बालवेराव गोसाढे शामिल रहे। इनके अलावा मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री प्रभुराम चौधरी, ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, पूर्व मंत्री माया सिंह, इमरती देवी, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पंडोखर सरकार समेत कई जानी-मानी हस्तियां शादी में शामिल रहीं।





यह भी पढ़ें 





बालासोर हादसे पर दिग्विजय सिंह का ट्वीट, बोले चिट्ठी लिखकर 3 माह पहले किया था अलर्ट, क्यों नहीं लिया एक्शन? 





उत्तराखंड के CM धामी ग्वालियर आए





मंगलवार शाम 5.40 बजे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से वह सीधे सेन्ट्रल पार्क होटल पहुंचे हैं। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र, प्रदेश सरकार के मंत्री प्रभुराम चौधरी, प्रदेश सरकार में मंत्री व ग्वालियर प्रभारी तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी पहुंच गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी ग्वालियर पहुंच गए हैं। उन्होंने ट्रेन हादसे पर कहा है कि सीबीआई जांच कर रही है। हादसों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।





खाना बनाने आगरा-दिल्ली से बुलवाए हलवाई





केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने बिटिया की शादी में मेहमानों का स्वागत करने और लजीज व्यंजन बनाने के लिए आगरा और दिल्ली के कैटरर्स को जिम्मा सौंपा है। आगरा की टीम चाट पर ध्यान देगी तो ग्वालियर की टीम खाने पर। कैटरिंग के लिए 4 पंडाल बनवाए गए हैं जहां 400 लोगों की टीम स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में जुटे हुए हैं। इस शादी में 45 हजार लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है। 



arrival of VVIP guest daughter's marriage नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar Gwalior News ग्वालियर न्यूज़ VVIP गेस्ट का आगमन बेटी की शादी