बुंदेलखंड की 26 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है| हर दिन कोई ना कोई नेता बुंदेलखंड का दौरा कर रहा है| कोई विकास की गंगा बहाने की बात कर रहा है तो कोई इनके क्रियान्वित होने पर सवालिया निशान लगा रहा है| हालंकि बीजेपी विकास के साथ समाज की कमजोर नस को भी अनदेखा नहीं करना चाहती| आने वाले नेता दोनों तरह के काम कर रहे हैं कही गुटबाजी को हवा दे रहे हैं तो कहीं अपनी एकता का राग अलाप रहे हैं| कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्हें अपने दल से ज्यादा दूसरों की चिंता है, वो इसी में प्रसन्न हैं कि अब उनके यहां गुटबाजी हमसे ज्यादा हो गई है| मन के इस भरम में जमीनी धरातल से दूरी बनाने वाले इन नेताओं का भविष्य क्या होगा समझा जा सकता है|
बड़ी राजनैतिक जीत का सपना सजाये
लाड़ली बहना योजना के अभियान, किसानों की ब्याज माफी, जैसी योजनाओं से मध्यप्रदेश में बीजेपी बड़ी राजनैतिक जीत का सपना सजाये है, बीजेपी इस बार इसके अलावा भी कोई चूक नहीं करना चाहती है| इसके चलते बुंदेलखंड क्षेत्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणाओं और विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है| छतरपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए फंड जारी करने की बात हो अथवा विश्वविद्यालय के लिए भवन की बात हो, छतरपुर में महाराजा छत्रसाल का संग्रहालय बनेगा, वहीं अब छतरपुर नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा दिया जाएगा | इतना ही नहीं छतरपुर के लिए ओवर ब्रिज के लिए भी बजट आवंटित किया गया है| दमोह में मेडिकल कॉलेज के लिए भी सीएम ने घोषणा की है| पन्ना में डायमंड पार्क बनेगा इसके लिए जमीन तय हो गई है| ओरछा में राम राजा लोक की भी तैयारियां जोरों पर हैं तो पन्ना में जुगल किशोर लोक बनेगा| इसके साथ ही बीजेपी हिंदुत्व के मसले पर भी अपनी आक्रमकता बनाये हुए है| मामला चाहे दमोह के गंगा जमुना स्कूल का हो अथवा क्रिश्चियन मिशनरी द्वारा संचालित आश्रमों और धर्मांतरण का हो या फिर लव जिहाद का हर मसले पर बीजेपी से जुड़े नेता आक्रामक रहते हैं|
विकास के मुद्दे पर चुनावी वैतरणी पार करने की इच्छा
ये सारे मुद्दे बताते हैं की बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है| यही कारण है कि पिछले दिनों खुरई में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि भाषणों और जातिवादी हथकंडों से समाज में समृद्धि नहीं आती, समाज में समृद्धि विकाश से आती है, और इसके लिए सतत परिश्रम और चिंतन की जरुरत होती है| विकास गंगोत्री बीजेपी के लिए कितनी लाभ दायक होगी यह तो चुनाव परिणाम बताएंगे| पर यह जरूर है कि इन तमाम योजनाओं के आने के बाद से बीजेपी में टिकट चाहने वालों की संख्या में जरूर वृद्धि हुई है| बीजेपी के नेता लाड़ली बहना योजना को गेमचेंजर मान रहे हैं।
डायमंड पार्क का सपना दिग्विजय सिंह ने दिखाया
पन्ना के लोगों को डायमंड पार्क का सपना दिग्विजय सिंह ने दिखाया था| पर उन्होंने इसको कभी यहां बनने नहीं दिया| 2003 से लगातार हर चुनाव में डायमंड पार्क का मुद्दा उठता रहा, हर बार इसके सपने पन्ना के लोगों को दिखाए जाते रहे| कभी इस पार्क को खजुराहो में बनाने की बात कही गई इसके लिए खजुराहो में जमीन भी चयनित कर ली गई थी | अब फिर से चुनाव के पहले पन्ना के जनकपुर में डायमंड पार्क की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है | 11 हेक्टेयर में बनने वाले इस पार्क से पन्ना में रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे| बुंदेलखंड के हर जिले से मेडिकल कॉलेज की मांग उठ रही है। छतरपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए 2018 में शिलान्यास सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था। सरकार बदली कांग्रेस की कमालनाथ सरकार ने इसे ऐसा उलझाया कि ना बजट मिला ना काम हुआ। जबकि बुंदेलखंड के सबसे ज्यादा कांग्रेस विधायक छतरपुर से जीत कर गए थे। दमोह अब चुनाव में शिवराज सिंह ने मेडिकल कालेज की घोषणा की थी। चुनाव हारने के बाद ये सिर्फ घोषणा ही रह गई। 2023 के चुनावों को देखते हुए और दमोह जिले से मिली गोपनीय रिपोर्ट के बाद फिर से मेडिकल कालेज के लिए बजट देने की घोषणा की गई है। पन्ना वालों को मेडिकल कॉलेज के नाम पर जनसंख्या का अंक गणित समझा दिया गया था, पर टीकमगढ़ वालों की मांग पर क्या होगा, टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर सभी विधायकों ने एक साथ प्रस्ताव पास कर मुख्यमंत्री से मांग भी की थी |
दौरों की धमक
कांग्रेस के नेता भी बुंदेलखंड में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बेचैन हैं | 77 में आपातकाल के बाद हुए चुनाव में जिस बुंदेलखंड से कांग्रेस ने तीन सीटें जीती थी अब वहीं से एक एक सीट के लिए तरस रही है | पिछले दिनों सागर जिले में आये कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने हनुमान चालीसा का पाठ किया| कांग्रेस अब यह जताने की कोशिश कर रही है कि कमलनाथ से बड़ा कोई हनुमान भक्त नहीं है | परिवर्तन रैली भी निकाली और प्रदेश में 150 सीट जितने का दावा किया |
कांग्रेस के गुटबाजी मुक्त होने का दावा किया
हाल ही में कांग्रेस के जयवर्धन सिंह सागर जिले के रहली में आये उन्होंने सागर जिले में बीजेपी के मंत्रियो के विवाद को लेकर कहा कि सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद से कांग्रेस गुटबाजी के प्रकोप से मुक्त हो गई और बीजेपी में शुरू हो गई | 3 जून के दिन मुख्य मंत्री छतरपुर में छतरपुर में गौरव दिवस मना रहे थे वही इसी दिन दिग्विजय सिंह जिले के बिजावर में मुक्यमंत्री पर तरह तरह के आरोप लगा रहे थे| वे जिले के बिजावर और चंदला विधान सभा के दौरे पर भी गए पर दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात भी की| कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी से मिलने वे उनके फार्म हाउस पर भी गए| उनकी इस मुलाकात को लेकर राजनैतिक हलकों में अटकल बाजियों का दौर शुरू हो गया है | दिग्विजय सिंह के दौरे के बाद जिले में कांग्रेस के वे तमाम नेता कांग्रेस के प्रबल दावेदार हो गए जो अब तक अपना प्रचार तो कर रहे थे किंतु कार्यालय नहीं खोले थे| कांग्रेस के ये दावेदार उन सीटों पर सक्रीय हैं जहां से कांग्रेस के विधायक हैं| कांग्रेस के ही एक नेता जी कहते हैं दिग्विजय के दौरे के बाद से जिले में फिर से जातिवाद का जहर घुल गया है| अब इसे महज संयोग समझा जाए या सोची समझी रणनीति की दिग्विजय का जिनको आशीर्वाद मिला वे सब एक ही बिरादरी के लोग थे|
कांग्रेस ने अगर अपनी पुरानी आदतों पर अगर लगाम नहीं लगाईं तो आगामी चुनाव में बीजेपी को हरा पाना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा |