JAIPUR. राजस्थान में बीजेपी की चुनावी तैयारियों के लिए केंद्रीय नेताओं के दौरों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार (16 जुलाई) को जयपुर आएंगे और यहां जयपुर के पास बीलवा में पार्टी के नए अभियान 'नहीं सहेगा राजस्थान' की शुरुआत करेंगे।
गहलोत सरकार की विफलताओं को जनता को बताएगी
15 दिन तक चलने वाले इस अभियान के दौरान पार्टी गांव ढाणी तक पहुंचने की कोशिश करेगी और राजस्थान सरकार की विफलताओं को वीडियो फिल्म, गीत और अन्य माध्यमों से जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें...
ब्राह्मणों को 14% आरक्षण की मांग को लेकर 3 सितंबर को होगा जयपुर में महासंगम, पीले चावल रखकर दिया जाएगा निमंत्रण
इन मुद्दों पर फोकस होगा आंदोलन
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जयपुर से शुरू होने वाले नहीं सहेगा राजस्थान आंदोलन में मुख्य रूप से पेपर लीक से युवा परेशान, भ्रष्टाचार खुलेआम, दलित अत्याचार खुलेआम, बहन बेटियों पर अत्याचार, कर्ज से मरता किसान और अपराध बेलगाम इन सभी घटनाओं को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन चलाया जाएगा।
अजमेर में आरपीएससी का घेराव 18 जुलाई को
सीपी जोशी ने कहा बीजेपी द्वारा निरंतर प्रदेश में युवा, किसान और महिला विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और कैंपेन चलाए जा रहे हैं। जिसमें पूर्व में महिला मोर्चा द्वारा महिला उत्पीड़न के खिलाफ जयपुर में थाली नाद आंदोलन, झुंझुनू में किसान आक्रोश महाघेराव और 18 जुलाई को अजमेर में आरपीएससी घेराव किया जाएगा।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पिछले 15 दिन में राजस्थान का यह दूसरा दौरा है। नड्डा इससे पहले 29 जून को भरतपुर आए थे और वहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था।