Raipur. छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरु हो गए हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि छत्तीसगढ़ बीजेपी में आज की रात बहुत कुछ तय हो सकता है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज रात रायपुर में ही रुकने वाले हैं और आज ही रात सोने से पहले अमित शाह कई बैठक लेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह पूर्व सीएम रमन सिंह और कई दिग्गज नेताओं के साथ डिनर भी कर सकते हैं। यह डिनर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ही किया जाएगा।
डिनर में ये दिग्गज नेता हो सकते हैं शामिल
केंद्रीय मंत्री अमित शाह शाम 7 बजे रायपुर पहुंच जाएंगे। जिसके बाद बीजेपी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश संगठन के कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और दिग्गज नेताओं के साथ डिनर करेंगे। जिन नेताओं के साथ अमित शाह डिनर करने वाले हैं उनमें ओम माथुर, नितिन नवीन, अरूण साव, पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी शामिल रहेंगे।
छत्तीसगढ़ी झलक दिखेगी
गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत में बीजेपी के कुशाभाउ ठाकरे परिसर को सजा दिया गया है। इस सजावट में छत्तीसगढ़ की झलक देखने को मिल रही है। सबसे पहले स्वागत द्वार बनाया गया है, जिसमें छीन के पत्तों से गद्रे स्मृति भवन के गेट को सजाया गया है। बताया जा रहा है कि अमित शाह स्मृति भवन में ही रुकेंगे। केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा के लिए यहां सीआरपीएफ के जवान तैनात हो गए हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ी सजावट के साथ साथ डिनर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन शामिल होंगे।