इंदौर में 9 सीटों के लिए कुल 92 उम्मीदवार मैदान में, बसपा सभी सीटों पर, आप चार जगह, पूर्व संघ प्रचारक तीन और जयस एक सीट पर उतरी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में 9 सीटों के लिए कुल 92 उम्मीदवार मैदान में, बसपा सभी सीटों पर, आप चार जगह, पूर्व संघ प्रचारक तीन और जयस एक सीट पर उतरी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर की सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए नाम वापसी के बाद अंतिम प्रत्याशी तय हो गए हैं। इसमें 92 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें सबसे ज्यादा विधानसभा क्रमांक पांच में 16 प्रत्याशी हैं और वहीं सांवेर में सबसे कम 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित हो गए हैं। महू में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व कांग्रेस विधायक अंतर सिंह दरबार तो वहीं महू में जबरेशवर हिंद संगठन के राजेंद्र चौधरी के निर्दलीय तौर पर उतरने से हलचल तेज हो गई है।

बसपा, आप, एआईएमआईएम, जयस और पूर्व संघ प्रचारक इन सीटों पर

बसपा ने सभी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी ने विधानसभा-1 और 5 में 2 जगह प्रत्याशी उतारे हैं। जयस का निर्दलीय समर्थक महू सीट पर उतरा है। वहीं आप ने विधानसभा एक, चार, पांच और महू कुल चार सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। इसी तरह संघ के पूर्व प्रचारकों द्वारा बनाई गई पार्टी जनहित के प्रत्याशी भी इंदौर विधानसभा एक, चार, पांच सीट पर जोर लगा रहे हैं। इनके साथ ही सोशलिस्ट पार्टी, जनसंघ, बहुजन मुक्ति पार्टी, रिपब्लिकशन पार्टी ऑफ इंडिया, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के भी प्रत्याशी उतरे हैं।

इंदौर विधासनभा क्रमांक-1 - 10 प्रत्याशी

संजय शुक्ला- कांग्रेस

कैलाश विजयवर्गीय- बीजेपी

अनुराग यादव-आप

सुनील अहिरवार- बसपा

यासिर पठान- एआईएमआईएम

निर्दलीय- संजय शुक्ला, अभय जैन (जनहित पार्टी), अभिनंदन शर्मा, मनीष, राकेश कुमार

इंदौर विधानसभा क्रमांक-2 - 8 प्रत्याशी

चिंटू चौकसे- कांग्रेस

रमेश मेंदोला-बीजेपी

धर्मदास अहिरवार- बसपा

महेश गरूजे- जनसंघ

प्रमोद नामदवे-सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया

निर्दलीय- भूपेंद्र तिवारी और राजा चौधरी

इंदौर विधानसभा क्रमांक-3 - 8 प्रत्याशी

दीपक(पिंटू) जोशी- कांग्रेस

गोलू शुक्ला- बीजेपी

बिबिशन नायक- रिपब्लिकशन पार्टी ऑफ इंडिया

प्रकाश वर्मा- बसपा

निर्दलीय- आनंद जैन, महेश जोशी पिंटू, पंकज गुप्ता, राजेंद्र सिंह पनवार

इंदौर विधानसभा क्रमांक-4 - 8 प्रत्याशी

पीएस राजा मांधवानी- कांग्रेस

मालिनी गौड़- बीजेपी

डॉ. पियूष जोशी- आप

सत्यनारायण बिनोरिया-बसपा

निर्दलीय- परमानंद तोलानी, विजय इंगले, जगदीश नेभानी, विजय दुबे

इंदौर विधानसभा क्रमांक-5 - 16 प्रत्याशी

कांग्रेस- सत्यनारायण पटेल

बीजेपी- महेंद्र हार्डिया

फैजल वसीम शेख-एआईएमआईएम

मो जमील- सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया

मनोहर बिजोरे- बसपा

विनोद त्यागी- आप

आबिद हुसैन- आजाद समाज पार्टी (काशीराम)

निर्दलीय- अमित सोलंकी, जीयासुद्दीन, चना ज्ञानेश, संजीव, जयेश तायड़े, ड़ॉ, सुभाष बारोड (जनहित पार्टी), पूनम खंडेलवाल, अयाज अली. सलीम पठान

इंदौर विधानसभा राउ - 11 प्रत्याशी

जीतू पटवारी-कांग्रेस

मधु वर्मा- बीजेपी

मोहन सोनगरा- आजाद समाज पार्टी

आशीष बारोडे- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)

भानुप्रताप अटेरिया- पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

देवकी मंडलोई बसपा

निर्दलीय- हेमंत राठौर, आशिफ पटेल, मधु वर्मा, प्रदीप मधुकर, रवि सिरवैया

इंदौर विधानसभा महू - 11 प्रत्याशी

रामकिशोर शुक्ला- कांग्रेस

उषा ठाकुर- बीजेपी

महेश पांचुलाल- बहुजन मुक्ति पार्टी

विकास यादव- जनता कांग्रेस

अरूण सिंह चौहान- कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट)

किशोर मालवीय- आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)

कैलास उंटवाल- बसपा

सुनील चौधरी- आप

निर्दलीय- अंतरसिंह दरबार. अभिषेक वर्मा, प्रदीप मावी (जयस),

इंदौर विधानसभा देपालपुर - 13 प्रत्याशी

विशाल पटेल- कांग्रेस

मनोज पटेल- बीजेपी

अरूण मिश्रा- बसपा

सोहन सोलंकी- बहुजन मुक्ति पार्टी

निर्दलीय- जगदीश पंचरंगिया, मनोज पटेल, राहुल, राजेंद्र चौधरी, इत्तेख्वाब आलम, इलियास अली, चेतन बैरागी, पंकज नेगी.

इंदौर विधानसभा सांवेर - 7 प्रत्याशी

रानी सैतिया- कांग्रेस

तुलसीराम सिलावट-बीजेपी

सीमा गोकुल- बसपा

विनोद यादव अंबेडकर- आजा समाज पार्टी कांशीराम

निर्दलीय- प्रेमचंद वासीवाल गुडुडु, बाबू सर, घनश्याम चंदेल

MP News इंदौर में नौ सीटों में 92 उम्मीदवार MP Assembly Elections 2023 92 candidates for nine seats in Indore एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023