टूरिज्म इंडिया एलायंस ने छत्तीसगढ़ ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन के साथ साइन किया एमओयू, टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ाने करेंगे मिलकर काम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
टूरिज्म इंडिया एलायंस ने छत्तीसगढ़ ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन के साथ साइन किया एमओयू, टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ाने करेंगे मिलकर काम

भोपाल. टूरिज्म इंडिया एलायंस (TIA) ने रायपुर में छत्तीसगढ़ ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन के साथ एक एमओयू साइन किया। इस एमओयू पर टीआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप भगत और सीजीटीटीए के अध्यक्ष कपिल जैन ने छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक जितेंद्र शुक्ला और होटल ट्राइटन के उपाध्यक्ष संबित कुमार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत छत्तीसगढ़ में टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए करेंगे मिलकर काम किया जाएगा।

राज्यभर से आए एजेंट

रायपुर के होटल ट्राइटन में आयोजित समारोह में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, कोरबा और जगदलपुर शहरों के 60 से अधिक ट्रैवल एजेंटों ने भाग लिया। इस दौरान इंडिया टूरिज्म कार्यालय, इंडिगो एयरलाइंस, बीमा और विदेशी मुद्रा एजेंसियों के अधिकारी भी उपस्थित थे। टूरिज्म इंडिया एलायंस, नई दिल्ली के केंद्रीय नेतृत्व के वरिष्ठ सदस्य मुकेश जैन, कमल गांधी और ममता पाल भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।

टूरिज्म इंडस्ट्री की यूएसपी के बारे में बताया

जगदीप भगत ने अपने संबोधन में टीआईए के लक्ष्यों और साझेदारी को बढ़ावा देने के महत्व के बारे में बात की। वहीं, कपिल जैन ने उन उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जिनके लिए छत्तीसगढ़ ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन (सीजीटीटीए) काम कर रहा है। इस दौरान होटल ट्राइटन के उपाध्यक्ष संबित कुमार ने टूरिज्म इंडस्ट्री की यूएसपी के बारे में बताया।

टूरिज्म इंडिया एलायंस छत्तीसगढ़ ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन छत्तीसगढ़ में पर्यटन के अवसर छत्तीसगढ़ में टूरिज्म छग सरकार Tourism India Alliance Chhattisgarh Travel Trade Association Tourism Opportunities in Chhattisgarh Tourism in Chhattisgarh Government of Chhattisgarh