इंदौर में सोमवार को लाड़ली बहना कार्यक्रम, ट्रैफिक प्लान जारी, एक लाख बहनें जुटाने का लक्ष्य, स्कूल की ढाई हजार बसें अधिग्रहित

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
इंदौर में सोमवार को लाड़ली बहना कार्यक्रम, ट्रैफिक प्लान जारी, एक लाख बहनें जुटाने का लक्ष्य, स्कूल की ढाई हजार बसें अधिग्रहित

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र की सबसे महती और गेम चेंजर योजना लाड़ली बहना में दूसरी किश्त जमा करने का दिन दस जुलाई उत्सव के रूप में इंदौर में मनाया जा रहा है। इसके लिए एक लाख लाड़ली बहनों को आयोजन स्थल पर बुलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ढाई हजार बसें अधिग्रहित की जा रही हैं, जो अधिकांश स्कूली बसें हैं। इंदौर जिले की ही 500 बसें अधिग्रहित हो रही हैं, इसके चलते सोमवार को कई स्कूल प्रबंधन छुट्‌टी घोषित करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर इंदौर पुलिस ने सुपर कॉरिडोर पर हो रहे आयोजन को लेकर ट्रैफिक प्लान भी जारी किया है। ट्रैफिक डायवर्सन सोमवार सुबह आठ से बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में होना है। इंदौर पुलिस ने अपील की है कि कार्यक्रम के दिन इन रास्तों से जाने से बचा जाए। 





इस तरह होगी ट्रैफिक व्यवस्था





1. लवकुश चौराहे से बांगडदा, सुपर कॉरिडोर चौराहे से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन बांगडदा चौराहे से बाएं मुडकर लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी होकर टाटा स्टील चौराहे से दाहिने मुडकर 60 फीट पंचशील नगर तथा वायरलेस टी होते हुए एयरपोर्ट तक आ सकेंगें।



2. एयरपोर्ट, धार, पीथमपुर, अहमदाबाद की ओर जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन एवं व्यवसायिक वाहन लवकुश चौराहे से बाणगंगा ब्रिज, मरीमाता चौराहा, महेश गार्ड, किला टर्निंग, टाटा स्टील चौराहा, वायरलेस टी, बड़ा गणपति, गंगवाल बस स्टैण्ड चंदननगर होते हुए जिला धार की ओर जा सकेंगे।



3. महाराष्ट्र की ओर जाने वाले समस्त वाहन चंदननगर, फुटी कोठी, रेती मंडी होते हुए सीधे एबी रोड से महाराष्ट्र की ओर जा सकेंगें।





भारी वाहनों हेतु डायवर्सन व्यवस्था





1. उज्जैन की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन सांवर, बरलई से क्षिप्रा होते हुए गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान की ओर आ जा सकेंगे।



2. देवास नाका से लवकुश चौराहा जाने वाले समस्त भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।



3. शहर से उज्जैन, रतलाम, राजस्थान की ओर जाने वाले समस्त वाहन देवास नाका, लसूडिया, मांगलिया टोल नाका, क्षिप्रा होते हुए आ जा सकेंगे।





4. शहर से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन देवासनाका चौराहा, बॉम्बे हॉस्पिटल, रेडिसन चौराहा से स्टार चौराहा से बायपास जा सकेंगे अन्यथा रेडिसन चौराहा से रिंग रोड होते हुए तीन इमली, आईटी पार्क हो कर शहर के बाहर जा सकेंगे।



5. अति आवश्यक सेवाओं में लगे समस्त भारी वाहन तथा शासकीय अनुमति प्राप्त समस्त भारी वाहनों का आवागमन लवकुश चौराहे से एयरपोर्ट की ओर, टाटा स्टील चौराहा से एयरपोर्ट की ओर, गांधी नगर थाने से एयरपोर्ट की ओर, दिलीप नगर तिराहे से एयरपोर्ट की ओर प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन, अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों का आवागमन परिवर्तित मार्ग से जारी रहेगा।



6. आकस्मिक सेवा में लगे वाहनों (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड) का आवागमन सभी मर्गों पर हो सकेगा।





पिंक रैली निकलेगी, सीएम को राखी भेंट करेंगे





कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. तथा नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह अधिकारियों के दल के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंच कर समीक्षा कर रहे हैं। सोमवार को रोड शो के दौरान लाड़ली बहनें परंपरागत वेशभूषा में उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेंगी। साथ ही इस रोड पर 11 हजार लाड़ली बहनें लाठी संग रहकर अपने सशक्तिकरण का प्रदर्शन भी करेंगी। कार्यक्रम के लिए विशाल वाटरप्रूफ डोम तैयार किया जा रहा है। इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। वे प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। बहनों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 101 फीट की विशाल राखी भी भेंट की जाएगी। स्वराज संस्थान के सहयोग से महिला स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी देने वाली चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी। लाड़ली बहना सम्मेलन में विभिन्न गतिविधियां भी होंगी। इंदौर में जानकी बैंड की प्रस्तुति, भगोरिया लोक नृत्य, अन्य जनजातीय लोक नृत्य प्रदर्शित होंगे।



Indore News इंदौर न्यूज traffic plan change ट्रैफिक प्लान चेंज