इंदौर में टी-20 मैच के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, दर्शकों को शाम चार बजे से प्रवेश, मैच में रहेगा मौसम ठंडा, बारिश नहीं

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
इंदौर में टी-20 मैच के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, दर्शकों को शाम चार बजे से प्रवेश, मैच में रहेगा मौसम ठंडा, बारिश नहीं

संजय गुप्ता, INDORE. टीम भारत और अफगानिस्तान के बीच रविवार को होलकर स्टेडियम में टी 20 मैच होगा। दर्शकों को शाम 4 बजे से स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। शाम 7 बजे मैच शुरू होगा। एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक मनीष अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 2 बजे से स्टेडियम के आसपास के मार्गों पर ट्रैफिक की आवाजाही लगभग बंद हो जाएगी। सिर्फ पासधारी वाहन चालकों को अनुमति रहेगी। स्टेडियम में प्रवेश के बाद दर्शक मैच समाप्त होने पर ही बाहर आ सकेंगे। इंदौर में रविवार को मौसम साफ रहेगा है। आज यहां बारिश की आशंका नहीं है, लेकिन ठंड काफी रहेगी। हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। तापमान 10 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

पानी की बोतल, कैमरा न ले जाएं

दर्शक स्टेडियम में रेडियो, शीशे, ट्रांजिस्टर, बोतल, इंजेक्शन, चाकू, हथियार, शराब, नशीले पदार्थ, कैमरा, हैंड बैग, माचिस, सिगरेट, टिफिन, पॉवर बैंक, हेलमेट, पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ, लैपटॉप, डिब्बे, बड़े लेडीज बैग, सेल्फी स्टिक, लोहे की चेन, सिक्के न ले जाएं। खाने-पीने की सामग्री स्टेडियम में ही मिलेगी। मैच शुरू होने के 1 घंटे पहले रेसकोर्स रोड पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया प्लान

हर यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी 

• स्टेडियम तक प्रवेश हेतु मार्ग हुकुमचंद घंटाघर की ओर से तथा पंचम की फेल की ओर से आने वाले दर्शकों का प्रवेश जंजीरवाला चौराहा से होगा। लॅटर्न तरफ से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम तरफ आ सकते है।

पासधारी वाहनों के लिये प्रवेश हेतु मार्ग

• पासधारी वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का प्रवेश स्टेडियम की ओर प्रतिबंधित रहेगा।

• विवेकानंद स्कूल एवं बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश घंटाघर की ओर से होगा।

• स्टेडियम के अन्दर एवं बाहर आई.टी.सी. अभय प्रशाल में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश लेटर्न चौराहे / यशवंत क्लब रोड की ओर से होगा।

• बिना पास धारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बाल विनय मंदिर स्कूल एसजीएसआईटीएस व पंचम की फेल में की गई है। स्थान उपलब्ध रहने तक पहले आओ और पार्क करों।

इस दौरान यह मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित

• लेटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहे की ओर का मार्ग दोपहर 14:00 बजे से मैच समाप्ति तक केवल पासधारी वाहनों / इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा। समयानुसार 20:00 बजे से मैच समाप्ती के 01 घण्टे से पूर्व तक लेटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहे की ओर आने-जाने वाले वाहनों को रोड की एक साइड पर यातायात चलाया जायेगा।

• एम जी रोड तथा रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज एंव राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित होगा

इस तरह रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

दोपहर 14:00 बजे से 20:00 बजे एवं मैच समाप्ती के 01 घण्टे से पूर्व निम्नानुसार मार्गों पर यातायात परिवर्तित किया जायेगा

• सिटी बस तथा पासधारक वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के सवारी वाहन आवश्यकता अनुसार रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेगें केवल वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनो की स्थिति में मैजिक/ऑटो को प्रवेश रहेगा।

• गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाला यातायात ढक्कनवाला कुंआ होकर श्रीमाया/ मधुमिलन चौराहे के लिए जा सकते है।

• रीगल चौराहे से एम. जी रोड एवं हाईकोर्ट/पलासिया की ओर जाने वाला यातायात मधुमिलन के लिए जा सकते है। इस मार्ग में केवल सिटी बसें एवं इमरजेंसी वाहन (AMBULANCE, FIREBRIGADE) जा सकते हैं।

• विजय नगर से आने वाला यातायात जो इंडस्ट्री हाउस से राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाना चाहते हैं एवं वो एलआईजी चौराहा से पाटनीपुरा चौराहा परदेशीपुरा एवं सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता जा सकते है।

• रीगल से जो पलासिया जाना चाहता है। वो रीगल से व्हाइटचर्च से ए.बी रोड का उपयोग कर सकते हैं।

• मालवा मिल से जंजौरवाला चौराहे से घंटाघर एवं इंडस्ट्री हाउस चौराहा की ओर जाना चाहते है। वे पाटनीपुरा से एलआईजी चौराहा से एबी रोड का उपयोग कर सकते है।

• शेल्बी हॉस्पिटल से जंजीरवाला चौराहे होकर लॅटर्न चौराहा जाने वाला यातायात आवागमन के लिए बाफना बंगले सामने से न्यू पलासिया मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

• व्यवस्था दिनांक 14.01.24 को दोपहर 14:00 बजे से मैच समाप्ती तक प्रभावशील रहेगी। असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों एवं सिटी बस का अधिक से अधिक उपयोग करें।

• दर्शकों की सुविधा के लिए सिटी बसें घंटाघर एवं हाईकोर्ट चौराहा के आसपास यात्रियों को उतारेगी। जहां से स्टेडियम की ओर पैदल जा सकेंगे।

इन मार्ग का उपयोग करने से आज बचें

• पलासिया से घंटाघर, हाईकोर्ट, रीगल चौराहा मार्ग।

• मालवामिल से लेंटर्न चौराहा, हाईकोर्ट मार्ग।

• गीताभवन से घंटाघर जाने वाले मार्ग।

• मालवामिल से जंजीरवाला जाने वाला मार्ग।

इन जगहों पर कर सकेंगे वाहन पार्किंग

• यशवन्त क्लब पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)

• अभय प्रशाल एवं आईटीसी पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)

• बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)

• विवेकानंद स्कूल पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)

• आईडीए परिसर पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)

• बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किंग (सभी के लिए पहले आओ और पार्क करें)

• जी.एस.आई.टी.एस कैम्पस पार्किंग (सभी के लिए पहले आओ और पार्क करें)

• पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किंग (सभी के लिए पहले आओ और पार्क करें

दर्शक स्टेडियम में नहीं फैंके सामग्री, जीरो वेस्ट पर होगा मैच

दर्शकों के लिए निर्देश हैं कि वह पानी के पाउच, प्लास्टिक की थैलियां स्टेडियम में न फेंकें। खिलाड़ियों व अन्य किसी व्यक्ति के बारे में कोई अपशब्द या अप्रिय भाषा या टिप्पणी नहीं करें। टिकट पर लिखा रहेगा एंट्री किस गेट से करना है। प्रवेश के बाद मैच समाप्त होने पर ही बाहर आ सकेंगे दर्शक, बीच में आ गए तो फिर जा नहीं सकेंगे।

India Vs Afghanistan India-Afghanistan match IND vs AFG 2nd T20I Match Preview IND vs AFG 2nd T20I IND vs AFG T20I स्पोर्ट्स न्यूज़ दूसरे टी20 मैच की संभावित प्लेइंग-11 इंदौर में भिड़ेंगे भारत-अफगानिस्तान भारत-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला Sports News IND Vs AFG Probable playing 11 Virat Kohli Team India probable playing-11 for the second T20 match
Advertisment