जयपुर-फुलेरा रेलवे ट्रैक चार घंटे से बंद, पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, जयपुर रूट से अजमेर-जोधपुर जाने वालीं 7 ट्रेनें रद्द

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
जयपुर-फुलेरा रेलवे ट्रैक चार घंटे से बंद, पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, जयपुर रूट से अजमेर-जोधपुर जाने वालीं 7 ट्रेनें रद्द

JAIPUR. जयपुर-फुलेरा रेलवे ट्रेक पर शनिवार की सुबह मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस वजह से जयपुर रूट से अजमेर, जोधपुर और फुलेरा रूट पर जाने वाली 7 ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है। यह घटना जयपुर के जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई है। जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों का संचालन देरी से किया जाएगा। वहीं जयपुर-फुलेरा रेलवे ट्रैक से जाने वाली 7 ट्रेनें को भी रद्द किया गया। पटरी से उतरी मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने की कोशिश में रेलवे की टीम जुट गयी है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह घटना आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे घटी है। जब जयपुर से फुलेरा की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।बताया जा रहा है कि पटरी से उतरी मालगाड़ी खाली थी। इस मालगाड़ी में कोई भी कंटेनर या डिब्बा मौजूद नहीं था। जयपुर के जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद से इस रूट से गुजरने वाली 7 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

जयपुर रूट से अजमेर-जोधपुर, किशनगढ़, फुलेरा जाने वालीं ट्रेन लेट होने से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को परेशानी हुई। सूचना मिलते ही रेलवे की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों की टीम मौके पर घटना स्थल पर पहुंची। अभी टीम की ओर से ट्रेन को वापस पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। ट्रैक की सेफ्टी चैक करने के बाद ही उसे संचालन के लिए शुरू किया जाएगा। संभावना है ये काम जल्द से जल्ज पूरा होगा। ट्रेन हादसे के पीछे की वजह सी एण्ड डब्ल्यू ( एंड वर्कशॉप) डिपार्टमेंट की लापरवाही की आशंका बताई जा रही है।

रेल हादसे का प्राथमिक कारण ट्रेन के पहिए के कुछ पार्ट्स का टूटना माना जा रहा है। अभी इस मामले पर अधिकारिक जांच होनी बाकी है। उसके बाद ही हादसे के कारणों का सही पता चल पाएगा।



इन ट्रेनों को किया रद्द




  • गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़।


  • गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़-जयपुर।

  • गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर।

  • गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर।

  • गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-जयपुर।

  • गाड़ी संख्या 09606 जयपुर-अजमेर।

  • गाड़ी संख्या 19719 जयपुर–सूरतगढ़ ट्रेन को भी कनकपुरा स्टेशन पर रोक दिया और कनकपुरा से सूरतगढ़ तक का संचालन रद्द कर दिया।

     


  • Rajasthan News JAIPUR - FULERA railway incident Jaipur-Phulera Railway Track Ajmer Jodhpur Phulera Route wagons of the goods train derailed जयपुर-फुलेरा रेलवे हादसा जयपुर-फुलेरा रेलवे ट्रैक अजमेर जोधपुर फुलेरा रूट मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे राजस्थान समाचार