चक्रधरपुर रेल मंडल के आसनबोनी-गोविंदपुर रेलवे स्टेशन में गर्डर लॉन्चिंग के चलते गाड़ियां प्रभावित, जानें किन ट्रेनों का समय बदला

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
चक्रधरपुर रेल मंडल के आसनबोनी-गोविंदपुर रेलवे स्टेशन में गर्डर लॉन्चिंग के चलते गाड़ियां प्रभावित, जानें किन ट्रेनों का समय बदला

BILASPUR. बिलासपुर के रेल यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के आसनबोनी-गोविंदपुर रेल्वे स्टेशन के बीच रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग का काम होगा, जिसके कारण ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से रेल यात्रियों को एक बार फिर असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग का काम होने के चलते कई ट्रेनें देरी से चलेंगी। जबकि कुछ ट्रेनों को नियंत्रित किया जा रहा है। इस रूट पर ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेने के चलते रूट पर चलने वाली यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।



विकास कार्य से रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुसीबत



रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। कल यानी 11 जून को आसनबोनी-गोविंदपुर रेल्वे स्टेशन में रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग का काम होगा। इस काम के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो को बीच में नियंत्रित किया जाएगा। 



ये खबर भी पढ़िए...






लेट चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट




  • 11 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा–मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी।


  • 11 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा –मुंबई मेल एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

  • 11 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा –पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 3 घंटे देरी रवाना होगी।



  • गर्डर लांचिंग कार्य देरी से चलेगी गाड़ियां रेलवे में ट्रैफिक ब्लॉक बिलासपुर के रेल यात्री छत्तीसगढ़ न्यूज girder launching work trains will run late traffic block in railway Rail passengers of Bilaspur Chhattisgarh News