RAIPUR. छत्तीसगढ़ के यात्री एक बार फिर परेशान होंगे, क्योंकि यहां से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों में लाइनों का विस्तार किया जा रहा है, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है। हालांकि दो ट्रेनें विलंब से चलेंगी और दो परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। इसमें हावड़ा मुंबई लाइन से लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर जोन वाली गाड़ियां शामिल हैं। वहीं विजयवाड़ा-गुंटूर जंक्शन सेक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा, इसलिए नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 13 अगस्त को गया से चलने वाली गाड़ी संख्या 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस, 15 अगस्त को चेन्नई से चलने वाली गाड़ी संख्या 12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
चौथी लाइन बिछाने का चल रहा काम
रेलवे के मुताबिक गोरखपुर छावनी रेलवे स्टेशन के रिमाडलिंग और कमीशनिंग कार्य की वजह से दो गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, जिसके तहत 9, 11, 16, 18, 23, 25 और 30 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर होकर रवाना होगी, जबकि 8, 13, 18, 20, 25 और 27 अगस्त को नौतनवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-प्रतापगढ़-प्रयागराज-मानिकपुर होकर रवाना होगी।
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- 10 से 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।