छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के यात्री एक बार फिर परेशान होंगे, क्योंकि यहां से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों में लाइनों का विस्तार किया जा रहा है, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है। हालांकि दो ट्रेनें विलंब से चलेंगी और दो परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। इसमें हावड़ा मुंबई लाइन से लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर जोन वाली गाड़ियां शामिल हैं। वहीं विजयवाड़ा-गुंटूर जंक्शन सेक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा, इसलिए नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 13 अगस्त को गया से चलने वाली गाड़ी संख्या 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस, 15 अगस्त को चेन्नई से चलने वाली गाड़ी संख्या 12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



चौथी लाइन बिछाने का चल रहा काम



रेलवे के मुताबिक गोरखपुर छावनी रेलवे स्टेशन के रिमाडलिंग और कमीशनिंग कार्य की वजह से दो गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, जिसके तहत 9, 11, 16, 18, 23, 25 और 30 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर होकर रवाना होगी, जबकि 8, 13, 18, 20, 25 और 27 अगस्त को नौतनवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-प्रतापगढ़-प्रयागराज-मानिकपुर होकर रवाना होगी।



इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल




  • 10 से 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।


  • 10 से 22 अगस्त तक रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।

  • आज से 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।

  • 10 से 23 अगस्त तक रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।

  • 9 से 21 अगस्त तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस।

  • 10 से 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।

  • आज से 21 अगस्त तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस।

  • आज  से 21 अगस्त तक इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर-एक्सप्रेस।

  • आज  अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस।

  • 10 अगस्त को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस।

  • 10 अगस्त को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस।

  • 13 अगस्त को रक्सौल से चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस।

  • 12 अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस।

  • 14 अगस्त को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस।

  • 11 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस।

  • 13 अगस्त को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस।

  • 14 अगस्त तक भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस।

  • 16 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला भुवनेश्वर-एक्सप्रेस।

  • 10 से 22 अगस्त तक गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी।

     


  • Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Passengers of Chhattisgarh passengers upset in Chhattisgarh trains passing through CG canceled छत्तीसगढ़ के यात्री छत्तीसगढ़ में यात्री परेशान सीजी गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल