BHOPAL. पश्चिम मध्य रेलवे ने एक बार फिर रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। रेलवे ने विकास कार्यों और नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते 38 ट्रेनें कैंसिल करने का फैसला लिया है। ट्रेनों को 27 दिसंबर से 6 जनवरी तक रद्द किया गया है। वहीं, दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर होगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम
दरअसल, पश्चिम मध्य के भोपाल रेल मंडल में रेलवे के कई विकास कार्य जारी है। भोपाल मंडल में रामगंजमंडी से लेकर भोपाल तक नई ब्रॉडगेज लाइन का कार्य चल रहा है। इनमें नए स्टेशन से लेकर नई रेलवे लाइन बिछाने तक का काम चल रहा है। इसको लेकर संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली 38 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रेल्वे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।
रद्द हुई ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखें...
- गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 28 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 29 दिसंबर से 6 जनवरी 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 5 जनवरी 24 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस 28 दिसंबर 23 से 5 जनवरी 24 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस 29 दिसंबर 23 से 6 जनवरी 24 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 दिसंबर 23 से 4 जनवरी 24 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 28 दिसंबर 23 से 5 जनवरी 24 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28 दिसंबर 23 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस 29 दिसंबर 23 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद- जयपुर एक्सप्रेस 27 दिसंबर 23, 1 जनवरी और 3 जनवरी 24 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12719 जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 29 दिसंबर 23, 3 जनवरी और 5 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 30 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 2 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22467 वाराणसी-गांधीनगर एक्सप्रेस दिनांक 27.12.2023, एवं 03.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22468 गांधीनगर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023, एवं 04.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 31.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 01.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023, 02.01.2024 एवं 04.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2023, 03.01.2024, एवं 05.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20973 फिरोजपुर छावनी-मण्डपम एक्सप्रेस दिनांक 30.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20974 मण्डपम-फिरोजपुर छावनी एक्सप्रेस दिनांक 02.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 एवं 04.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22176 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2023, एवं 05.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस दिनांक 01.01.2024, एवं 03.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 03.01.2024 एवं 05.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस दिनांक 30.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 01.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023, 31.12.2023, 02.01.2024 एवं 04.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2023, 01.01.2024, 03.01.2024, एवं 05.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साईं शिर्डी नगर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04716 शिर्डी साईं नगर- बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया
1. गाड़ी संख्या 19713 जयपुर-कर्नूल सिटी एक्सप्रेस 30 दिसंबर 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 19714 कर्नूल सिटी -जयपुर एक्सप्रेस 1 जनवरी 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-सोगरिया-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।