सीएम भजनलाल का सीएमओ हुआ पूरा, शिखर अग्रवाल बने सीएम के एसीएस, पुराने सीएमओ के अधिकारी एपीओ

author-image
Chakresh
New Update
सीएम भजनलाल का सीएमओ हुआ पूरा, शिखर अग्रवाल बने सीएम के एसीएस, पुराने सीएमओ के अधिकारी एपीओ

जयपुर. राजस्थान में नई सरकार के गठन को लगभग दो माह का समय हो चुका है और अब सीएम भजनलाल का मुख्यमंत्री सचिवालय लगभग पूरा गठित हो गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शिखर अग्रवाल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। वे अब तक वन और पर्यावरण विभाग में सेवा दे रहे थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय में कुछ और अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। वहीं कुछ मंत्रियों और उपमुख्यमंत्री के कार्यालय में भी विशिष्ट सहायक नियुक्त किए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीएमओ के अधिकारियों को एपीओ किया गया है वही उनके पीएस रहे देवाराम सैनी को बांसवाड़ा का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बना दिया गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री कार्यालय में अभी तक टी रविकांत प्रमुख सचिव के रूप में काम कर रहे थे। उनके पास अन्य विभागों की जिम्मेदारी भी है। उन्हें हालांकि हटाया नहीं गया है लेकिन मुख्यमंत्री सचिवालय के सबसे बड़े अधिकारी के रूप में अब अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल काम संभालेंगे। वे 1993 बैच केआईएएस अधिकारी है।

इस पद पर गुजरात के प्रमुख वित्त सचिव जेपी गुप्ता के आने के अटकलें चल रही थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि गुप्ता अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग के पद पर आ सकते हैं। उनकी नियुक्ति राजस्थान में 8 फरवरी को लेखा अनुदान पेश होने के बाद हो सकती है।

कार्मिक विभाग की ओर जारी एक अन्य आदेश के अनुसार एपीओ चल रही IAS नलिनी कठोतिया को निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। यह वही नलिनी कठौतिया हैं जिन्हें मुख्य सचिव सुधांश पंत ने समय पर ऑफिस नहीं पहुंचने के चलते एपीओ कर दिया था।

 दो अन्य आदेशों में सरकार ने 18 आरएएस के तबादले किए हैं, जबकि 31 APO चल रहे RAS अफसरों को पोस्टिंग दे दी है। इसके साथ हो पांच आरएएस को एपीओ भी किया गया है।

मंत्रियों को मिले अधिकारी

कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश में जसवंत सिंह और विवेक कुमार को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव लगाया है। मनोज कुमार को मुख्यमंत्री का उप सचिव लगाया है। इसके अलावा जगबीर सिंह को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के विशिष्ट सहायक की जिम्मेदारी दी गई है, इसी तरह से उम्मेद सिंह को उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह का विशिष्ट सहायक लगाया है, कालूराम को राजस्व मंत्री हीरा लाल नागर, राजेन्द्र सिंह राठौड़ को उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, भागवत सिंह को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, संजय सिंह को कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा और बलवंत सिंह को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह के विशिष्ट सचिव लगाया है।

इसी तरह आकाश तोमर को अतिरिक्त संभागीय,आयुक्त अजमेर, पुरुषोत्तम शर्मा को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, सीकर, देवाराम सैनी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बांसवाड़ा, लक्ष्मीकांत बालोत को भू-प्रबंधन अधिकारी भीलवाड़ा, राजेश सिंह को अतिरिक्त निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, महेंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर जैसलमेर, अरविंद सारस्वत को अतिरिक्त संभाग आयुक्त, पाली, कैलाश चंद यादव को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग जयपुर डॉ. विभु कौशिक को अतिरिक्त निदेशक, अनुसूचित जाति उपयोजना मॉनिटरिंग जयपुर, आशीष कुमार शर्मा को अतिरिक्त निदेशक, रीपा जोधपुर, राकेश कुमार गुप्ता को रजिस्ट्रार, शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, मेघराज सिंह मीणा-उपशासन सचिव, खेल विभाग, प्रतिष्ठा पिलानिया को सीईओ जिला परिषद टोंक, आलोक कुमार सैन को उप सचिव, राज.स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट जयपुर, अशोक कुमार चतुर्थ को रजिस्ट्रार लगाया गया है।

वहीं, बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर, संजय शर्मा को उपनिदेशक, ट्रेनिंग समिति बाल विकास सेवाएं जयपुर, दुलीचंद मीणा को उप निबंधक राजस्व मंडल,अजमेर, महिपाल कुमार-सीईओ जिला परिषद, करौली, दीनानाथ बब्बल को परियोजना प्रबंधक, अनुसूचित जाति विकास निगम, सुरेश बुनकर को अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, SMSA, जयवीर सिंह को शासन उप सचिव,न्याय विभाग जयपुर, वीरेंद्र सिंह को सदस्य सचिव,राज्य महिला आयोग, नीरज कुमार मीणा को एडीएम, भरतपुर, गोवर्धन लाल शर्मा-उपायुक्त, निशक्तजन जयपुर, जनक सिंह को सहायक निदेशक, संपदा सामान्य प्रशासन विभाग, जावेद अलीको उप आचार्य APRTS, टोंक, विजेंद्र मीणा को उपखंड अधिकारी, किशनगढ़बास, संघमित्रा बरडिया को उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच, गंगाधर मीना को उपखंड अधिकारी, नदबई, मिथिलेश कुमार को उपखंड अधिकारी, सीकरी, चंद्र प्रकाश वर्माको उपखंड अधिकारी, राजगढ़ (चूरू), अनुराग हरित को उपखंड अधिकारी, बूंदी, सुशीला मीणा को सहायक निदेशक, लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार विभाग, मुक्ता राव को सहायक कलेक्टर, जयपुर द्वितीय, निहारिका शर्मा को प्राधिकृत अधिकारी, JDA, डॉ. कृति व्यास को सहायक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मनीषा चौधरी को उपखंड अधिकारी जयपुर साउथ, सविता शर्मा को उपखंड अधिकारी नसीराबाद लगाए गए हैं।

5 RAS अधिकारी APO 

शाहीन अली खान, गोपाल सिंह, अजय असवाल, सावन कुमार चायल, गौरव बजाड़ को सरकार ने किया APO किया गया है। इनमें से शाहीन अली, अजय सवाल और गौरव बजाड़ गहलोत के सीएमओ में कार्यरत थे।



IAS IAS RPS के तबादले सीएम भजनलाल सरकार में राजस्थान में ट्रांसफर RPS transferred in CM Bhajanlal government Transfer in Rajasthan