New Update
/sootr/media/post_banners/d1549a2116d26d4606c4aa393dc5dea834366e1834cdc929a62b3084ca9e16e4.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में 13 IAS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। 5 जिलों के कलेक्टर बदले हैं, इनमें गुना, छिंदवाड़ा, भिंड, पन्ना और उमरिया शामिल हैं। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर भी बदले हैं।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर बदले
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर भी बदले गए हैं। पवन कुमार शर्मा भोपाल और नर्मदापुरम (अतिरिक्त प्रभार), मालसिंह भयडिया इंदौर और संजय गोयल उज्जैन के नए कमिश्नर होंगे।