राजस्थान में नए जिले बनने के बाद IAS और IPS अफसरों का ट्रांसफर, सीकर के नए एसपी होंगे देशमुख पारिस अनिल, करण शर्मा भिवाड़ी SP

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राजस्थान में नए जिले बनने के बाद IAS और IPS अफसरों का ट्रांसफर, सीकर के नए एसपी होंगे देशमुख पारिस अनिल, करण शर्मा भिवाड़ी SP

JAIPUR. राजस्थान में नए जिले बनने के बाद सरकार ने देर रात IAS और IPS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी। श्रुति भारद्वाज नए जिले नीमकाथाना की कलेक्टर होंगी। देशमुख पारिस अनिल को सीकर का एसपी बनाया गया है। करण शर्मा भिवाड़ी के एसपी होंगे। इससे पहले वे श्रीगंगानगर के पुलिस अध्यक्ष थे।



publive-image



publive-image



publive-image



ये खबर भी पढ़िए..



राजस्थान में जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर निकली 140 पदों पर भर्ती, अक्टूबर में होगी परीक्षा, 9 अगस्त तक करें अप्लाई



नीमकाथाना के एसपी होंगे अनिल कुमार



सीकर से अलग होकर जिला बने नीमकाथाना में अनिल कुमार को एसपी बनाया गया है। इससे पहले उनके पास विशेषाधिकारी की जिम्मेदारी थी। वहीं संभाग मुख्यालय पर विशेष अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे सत्येंद्र सिंह को अब सीकर संभाग का आईजी बना दिया गया है।



ये खबर भी पढ़िए..



मिस राजस्थान : किसी ने पढ़ाई बीच में छोड़ी, तो कोई लड़-झगड़कर कॉम्पिटिशन तक पहुंची, मॉडल्स के सामने आईं कई चुनौतियां



डॉक्टर मोहन लाल यादव सीकर के संभाग आयुक्त



डॉक्टर मोहन लाल यादव को सीकर के संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रुति भारद्वाज को नए जिले नीमकाथाना कलेक्टर बनाया गया है। इससे पहले वे राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में निदेशक पद पर जिम्मेदारी पदस्थ थीं।


सीकर एसपी देशमुख पारिस अनिल राजस्थान IPS ट्रांसफर राजस्थान IAS ट्रांसफर राजस्थान में नए जिले Bhiwadi SP Karan Sharma Sikar SP Deshmukh Parish Anil Rajasthan IPS Transfer Rajasthan IAS Transfer New Districts in Rajasthan भिवाड़ी एसपी करण शर्मा