राजस्थान में परिवहन विभाग में तबादले, भाई की जगह भाई का किया तबादला, 24 डीटीओ, 5 एआरटीओ समेत 30 तबादले

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में परिवहन विभाग में तबादले, भाई की जगह भाई का किया तबादला, 24 डीटीओ, 5 एआरटीओ समेत 30 तबादले

Jaipur. राजस्थान में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के बाद थोक में तबादले हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने तय किया था कि 3 साल या उससे ज्यादा समय तक एक ही जगह जमे अधिकारियों के तबादले किए जाएं। आरएएस, आरपीएस, आईपीएस और तहसीलदारों समेत विभिन्न विभागों के बाद परिवहन विभाग की तबादलों की लिस्ट भी आ गई है। खास बात यह है कि तबादलों में दो डीटीओ जो भाई भी हैं, उनको एकदूसरे की जगह एक्सचेंज कर दिया गया है। इस तबादले की खासी चर्चा हो रही है। बता दें कि परिवहन विभाग ने 24 डीटीओ यानि जिला परिवहन अधिकारी, 5 एआरटीओ और एक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी का तबादला कर दिया है। 



चौधरी बंधुओं की अदला-बदली




परिवहन आयुक्त की ओर से जारी की गई लिस्ट में डीटीओ अनूप चौधरी को आबूरोड से उनके भाई ओमप्रकाश चौधरी की जगह भीनमाल में पदस्थ किया गया है। वहीं ओमप्रकाश को आबूरोड का डीटीओ नियुक्त किया गया है। परिवहन विभाग के सूत्र दोनों भाइयों की तगड़ी पहुंच को इसके लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। उधर आरटीओ रानी जैन को अलवर से हटाकर जयपुर तबादला किया गया है। वे उप परिवहन आयुक्त परिवहन मुख्यालय में अटैच की गई हैं। 



थोक में तबादले




लिस्ट के मुताबिक अवधेश चौधरी को डीटीओ जयपुर से श्रीगंगानगर, राजीव शर्मा अजमेर से भीलवाड़ा, समीर जैन झालावाड़ से रामगंजमंडी, महावीर प्रसाद पंचौली बारां से करौली, कल्पना शर्मा उदयपुर से जयपुर सेकेंड, टिकूराम को जैसलमेर से जोधपुर, नितिन कुमार बोहरा बालोतरा से जैसलमेर, ताराचंद फलौदी से सीकर, गणपतलाल पूनड़ जोधपुर से जयपुर फर्स्ट और नोहर से गणेश कुमार को सार्दुलशहर समेत विनोद कुमार लेघा को श्रीगंगानगर से बीकानेर ट्रांसफर किया गया है। 



5 एआरटीओ भी बदले




इसके अलावा लिस्ट में एआरटीओ मनीष शर्मा जोधपुर से जयपुर फर्स्ट, वीरेंद्र सिंह राठौड़ अजमेर से सीकर, मनोज कुमार सीकर से अजमेर, दिनेश सागर कोटा से बीकानेर और राजीवर त्यागी जयपुर सेकेंड से कोटा भेजे गए हैं। 


Rajasthan News राजस्थान न्यूज़ Brotherhood of transfers transfers in transport department brother transferred instead of brother तबादलों का भाईचारा परिवहन विभाग में तबादले भाई की जगह भाई का किया तबादला