संजय गुप्ता, INDORE. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश में राम राज्य वाली संकल्पना की लहर चल रही है। इसी को देखते हुए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक बार फिर परिवहन चौकियों पर हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है। सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा है कि अब तो रामराज्य आ गया है, लेकिन परिवहन चौकियों पर अभी भी वसूली हो रही है, इन्हें बंद कराइए।
पत्र में पीएम मोदी की संकल्पना का भी जिक्र
इंदौर ट्रक ऑपरटेर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन राजेंद्र त्रेहन और प्रेसीडेंट सीएल मुकाती द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि - महोदय अब तो रामराज आ गया है और हमारे प्रदेश में डबल इन्जन की सरकार भी है तो फिर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का सपना पूरा करने क भार आपके कंधों पर है। पूर्व में राज्य सरकार ने आठ अगस्त 2023 को वादा किया था कि परिवहन चौकियों को बंद किया जाएगा।
अब दूसरे प्रदेश वाले नहीं आना चाहते मप्र
पत्र में यह भी कहा गया है कि मप्र में चार-पांच सालों से चौकियों पर इंट्री के समय लगातार वसूली हो रही है और भ्रष्टाचार का धंधा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस अवैध वसूली के कारण परिवहन व्यापार की कमर टूटती जा रही है। कई वाहन मालिक व ट्रांसपोर्टर मप्र से वाहनों को नहीं लेकर जाना चाहते हं।
वादे पर नहीं हुआ अमल
ट्रासंपोर्टर द्वारा लगातार मुद्दा उठाने और अंदोलन के बाद मप्र शासन औऱ् ट्रांसपोर्ट एसोसिएसन के बीच बैठक में सहमति बनी थी कि सभी चेक पोस्ट को 60 दिन में बंद किया जाएघा और सात अस्थाई चेक पोस्ट को तत्काल बंद करेंगे। लेकिन कोई फैसला अमल में नहीं आया। ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अस्थाई चेकपोस्ट केवल कागजों में ही बंद बताई गई है। यह प्राणपुर, बिलौओ, नाहर, समरसा, कराहलस, रानीगंज तिगेला, राजना पर संचालित हो रही है।