JAIPUR. राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। इसका ट्रायल 13 अगस्त को हुआ। ट्रेन का ये ट्रायल सफल रहा। ट्रेन ने 110 की स्पीड से 400 किमी की दूरी 6 घंटे 40 मिनट में तय की। हालांकि ट्रायल के दौरान ट्रेन 30 मिनट की देरी से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंची। बता दें, ये ट्रेन उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी। यह राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। पहली ट्रेन अप्रैल में अजमेर से दिल्ली कैंट के लिए चलाई गई थी। जबकि दूसरी ट्रेन जुलाई में जोधपुर से साबरमती के बीच चलाई गई थी।
यह खबर भी पढ़ें...
उदयपुर से जयपुर के बीच ट्रायल
इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आठ कोच होंगे। वहीं ट्रायल में गए लोको पायलट के मुताबिक जयपुर-उदयपुर ट्रैक पर ट्रेन की रफ्तार 110 से ज्यादा नहीं हो सकती। इसी स्पीड से ट्रायल में भी इसे ले जाया गया। इसकी अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटा है। ये बी कैटेगरी रूट है। अभी स्पीड 110 किमी प्रति घंटा ही रखी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें...
जयपुर में एक व्यापारी ने विदेश में जॉब के नाम पर कामगारों से की करोड़ों की ठगी, इंदौर से हुआ गिरफ्तार
वंदे भारत का टाइम टेबल
उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उदयपुर से चलेगी। ये दोपहर 12:15 बजे जयपुर पहुंचेगी। यही ट्रेन जयपुर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और शाम 7:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को जयपुर और उदयपुर के बीच यात्रा पूरी करने में 5 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। जबकि अन्य ट्रेनों को 8 से 9 घंटे का समय लगता है।
यह खबर भी पढ़ें...
कबाड़ से बनी 41 फीट की शिव प्रतिमा, 10 फीट का शिवलिंग और 31 फीट के महात्मा गांधी की मूर्ति
रविवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी
इस ट्रेन का किराया और संचालन का प्लान अभी तक तय नहीं हुआ है। इसके 1500 से 2 हजार रुपए रहने का अनुमान है। इसका शेड्यूल प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के ग्रीन सिग्नल पर रेलवे बोर्ड जारी करेगा। इस ट्रेन हफ्ते में रविवार को छोड़कर 6 दिन दौड़ेगी।