SIDHI. सीधी में आदिवासियों पर अत्याचार थम नहीं रहा है। कुछ दिन पहले ही सीधी से एक आदिवासी पर पेशाब करने का मामला सामने आया था। एक बार फिर से आदिवासी परिवार ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के परिवार से जुड़े लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक दबंग आदिवासी परिवार के घर में घुसकर उनकी पिटाई करने लगे, इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। कुछ लोगों के सिर में चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, ये पूरी घटना सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व पंचायत विकास ग्रामीण मंत्री कमलेश्वर पटेल के क्षेत्र अमिलिया की है। यहां पर पूर्व पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल के गांव में कुछ दबंगों ने आदिवासी के घर जाकर मारपीट करने लगे। इस हमले में 5 लोगों को गंभीर चोट आई है। मारपीट करने वाले पूर्व पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल के परिवार के ही लोग बताए जा रहे हैं। इस पूरी घटना पर सिहावल के पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिहावल में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। पुलिस इस घटना में शामिल फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
कांग्रेस विधायक के परिवार पर आरोप
बता दें कि सिहावल से कमलेश्वर पटेल विधायक हैं। इस वजह से गांव में उनका दबदबा है। विधायक के परिवार से जुड़े लोग आदिवासी परिवार को आए दिन परेशान करते हैं। इस बात पर प्रशासन कुछ नहीं करता है। कुछ दिन पहले सीधी में चर्चित पेशाब कांड मामले में आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने वाले कमलेश्वर पटेल अब अपने घर में ही घिर गए हैं।