टिमरनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण धरने पर बैठे, बोले- विधायक संजय शाह सिर्फ वोट मांगने आते हैं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
टिमरनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण धरने पर बैठे, बोले- विधायक संजय शाह सिर्फ वोट मांगने आते हैं

अखिलेश मालवीय, HARDA. टिमरनी विधानसभा के ग्रामीण मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान हैं। इसे लेकर अब ग्रामीणों ने पिछले तीन दिन से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उनकी प्रमुख मांग खराब सड़क है। जिसकी वजह से उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। खराब सड़क की समस्या बारिश में और ज्यादा बढ़ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि टिमरनी विधानसभा के विधायक संजय शाह सिर्फ वोट मांगने आते हैं। उन्होंने चेतावानी दी है कि यदि पांच दिनों में कोई प्रतिनिधि समस्या सुनने नहीं आता है तो 24 अगस्त को हरदा में चक्का जाम किया जाएगा।



यहां बता दें, टिमरनी की करीब 26 किमी सड़क की हालत खराब है और इसी के बनाने की मांग को लेकर ग्राीमणों ने धरना शुरू कर दिया है। यहां से बीजेपी के संजय शाह विधायक हैं।



ग्राीमाणों ने कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं



टिमरनी विधानसभा के  ग्रामवासी लाखादेह, चुरनी, बापचा, बिटिया, रातामाटी, जूनापानी, दीदमदा, आमढ़ाणा, तिलोक अपना कामकाज छोड़कर रोड की समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। समस्या से जूझ रहे ग्रामवासी पहले भी तीन बार अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। हालत इतने बदतर हैं कि इस समस्या की ओर अभी तक ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी आया और ना ही कोई नेता। ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक संजय शाह से भी नाराज हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि यदि रोड नहीं तो वोट नहीं।



जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया समर्थन



टिमरनी में समस्याओं को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों के बीच हरदा महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला सिंह ठाकुर पहुंचीं और उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकी बात प्रशासन तक प्रभावशाली तरीके से पहुंचाई जाएगी। सुनवाई नहीं होने पर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।धरने पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जय कुमार ने कहा हम आदिवासियों को आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो जयस संगठन ग्रामीणों के साथ मिलकर और बड़ा आंदोलन करेगा।



'विधायक सिर्फ वोट मांगने आते हैं, समस्याएं सुनने नहीं'



ग्रामीणों का कहना है कि सजंय शाह 15 साल से विधायक हैं, हमेशा वोट मांगने आते हैं, लेकिन समस्याएं सुनने एक बार भी नहीं आए हैं। रोड जैसी समस्या के लिए ग्रामीणों को धरना देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक ने गृह तहसील सिराली के फोकटपुरा में रहने वाले लोगों को 15 साल से मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दी हैं। विधायक जीतने के बाद नहीं आते हैं।



विधायक से नाराज हैं ग्रामीण



ग्रामीणों की शिकायत है कि टिमरनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों की हालत बहुत खराब है। उन्हें शहर आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। विधायक क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। जनता वोट देकर जीता तो देती है फिर आस लगाए बैठी रहती है, लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं होता है।


Harda News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Distressed villagers sit on dharna in Timarni villagers protest over bad road MLA Sanjay Shah टिमरनी में परेशान ग्रामीण धरना पर बैठे खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों का धरना शुरू विधायक संजय शाह हरदा समाचार