जयपुर में पड़ोसी से परेशान कॉलेज छात्रा ने किया सुसाइड, बोलती थी- टॉर्चर से तंग आ चुकी हूं, थक चुकी हूं, अब जी नहीं सकती

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
जयपुर में पड़ोसी से परेशान कॉलेज छात्रा ने किया सुसाइड, बोलती थी- टॉर्चर से तंग आ चुकी हूं, थक चुकी हूं, अब जी नहीं सकती

JAIPUR. जयपुर में पड़ोसी के झूठे केसों से परेशान एक कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़की ने घरवालों को बताया था कि पड़ोसी के टॉर्चर से परेशान हो चुकी हूं। थक चुकी हूं, अब जी नहीं सकती। मामला खो-नागोरियान इलाके का है। छात्रा के भाई ने पड़ोसी वकील और उसकी पत्नी पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस कर दिया।



मंदिर से लौटी मां तो बेटी फंदे पर लटकी मिली



पुलिस ने बताया कि लुनियावास खो-नागोरियान की रहने वाली सलोनी रावत (19) पुत्री भरत लाल ने सुसाइड किया है। वह पालड़ी मीणा आगरा रोड स्थित महाराजा विनायक कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। 16 जून को सुबह बहन-भाई और पिता जॉब पर चले गए थे। सलोनी मां के साथ घर पर थी। सुबह 10.30 बजे मां घर के पास मंदिर चली गई। पीछे से सलोनी ने फंदा लगा लिया। कुछ ही देर में घर लौटी मां को सलोनी फंदे से लटकी दिखी।



ये भी पढ़ें...








हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत



बेटी को फंदे से लटका देखकर मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे। पड़ोसियों की मदद से फंदा काटकर सलोनी को नीचे उतारा। सांस चलते देखकर उसे तुंरत SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। आईसीयू उपलब्ध नहीं होने के कारण सलोनी को जगतपुरा स्थित जेएनयू हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शुक्रवार (23 जून) सुबह सलोनी की मौत हो गई।



पड़ोसी वकील ने कर दिए थे झूठे केस



मृतका सलोनी के भाई अभिषेक ने पड़ोसी वकील रघु प्रजापत उर्फ सियाराम और उसकी पत्नी विमलेश देवी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया है कि पड़ोसी वकील ने बहन के खिलाफ झूठे केस कर दिए थे। सियाराम ने वकील होने का गलत फायदा उठाया। इसकी वजह से सलोनी और पूरे परिवार को पुलिस थाने और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पड़ोसी के टॉर्चर से परेशान होकर डिप्रेशन में चली गई थी। इसके चलते सलोनी ने सुसाइड का कदम उठा लिया।



बोलती थी- परेशान हो चुकी हूं, जी नहीं सकती



सलोनी के भाई अभिषेक ने बताया कि घर के बाहर पानी भरने के कारण उन्होंने रोड पर मलबा डलवा दिया था। इस बात को लेकर वकील रघु प्रजापत की पत्नी विमलेश ने झगड़ा किया। सलोनी से मारपीट की। 28 मार्च को वकील रघु प्रजापत ने खोह नागोरियान थाने में मां, दोनों बहनों सहित उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।



शिकायतों के कारण परिवार को थाने कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे थे



परेशान करने के लिए उसके पिता के खिलाफ भी एक मामला दर्ज करवा दिया। गाय रखने को लेकर डेयरी चलाने की कहकर नगर निगम में शिकायत कर दी। झूठे केसों के चलते सलोनी सहित परिवार को थाने-कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। अभिषेक का कहना है कि कॉलोनी के लोगों को वकील रघु प्रजापत कहता है कि इनका मकान बिकवा कर रहूंगा। उसकी पत्नी विमलेश बोलती है कि सलोनी का घर से निकलना बंद करवा दूंगी। बाहर निकली तो उठावा दूंगी। सलोनी कहती थी- पड़ोसी के टॉर्चर से परेशान हो चुकी हूं। थक चुकी हूं, इतनी परेशान हो चुकी हूं कि अब जी नहीं सकती।



एसआई राम कृपाल ने बताया कि सलोनी के सुसाइड मामले में उसके भाई अभिषेक ने शिकायत दी है। पड़ोसी में रहने वाले पति-पत्नी पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 


Rajasthan News Jaipur News राजस्थान न्यूज जयपुर समाचार Troubled by neighbor in Jaipur girl student commits suicide suicide of college student जयपुर में पड़ोसी से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड कॉलेज छात्रा का सुसाइड