छत्तीसगढ़ में चुनाव पूर्व समीकरण साधने की कोशिश, टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनाए गए, भूपेश बघेल बोले- हैं तैयार हम

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में चुनाव पूर्व समीकरण साधने की कोशिश, टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनाए गए, भूपेश बघेल बोले- हैं तैयार हम

Raipur. टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया है।  कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसको लेकर लैटर जारी कर दिया है। दिल्ली में आज कांग्रेस की बड़ी बैठक के बाद टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया गया है। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर टीएस सिंहदेव को बधाई दी है और लिखा है कि हैं तैयार हम..। छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात लंबे समय से कही जा रही थी, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया। अब नवंबर-दिसंबर में प्रदेश में विधानसभा चुनाव है, ऐसे में सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर आलाकमान ने एक तरह से समीकरण साधने की कोशिश की है। वहीं, छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी नेता को डिप्टी सीएम बनाया गया है।




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 28, 2023



बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 



दिल्ली में सिंहदेव के डिप्टी सीएम के ऐलान का कुछ ऐसा रहा घटनाक्रम



सूत्रों की मानें तो दिल्ली में सत्ता संगठन के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की अलग बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मंथन के बाद सिंहदेव डिप्टी सीएम पद के लिए तैयार हो गए। एआईसीसी मुख्यालय पर प्रदेश के नेताओं की बैठक के बाद सिंहदेव शाम साढ़े 5 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके आवास पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही यह घोषणा की गई। कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में अपनी सत्ता कायम रखने की उम्मीद है और वह पार्टी की प्रदेश इकाई में एकजुटता प्रदर्शित करने का प्रयास कर रही है।


रायपुर न्यूज Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव उप मुख्यमंत्री बने Chhattisgarh News TS Singhdev becomes Deputy Chief Minister in Chhattisgarh
Advertisment