Vidisha. विदिशा के ग्राम कजरी बेलखेड़ा में एक घर में स्थित बोरवेल में ढाई साल की बच्ची जा गिरी। जब बच्ची के चीखने की आवाजें घरवालों को सुनाई दीं तब उन्हें इस बात की जानकारी लगी कि बच्ची बोरवेल में गिर चुकी है। हालांकि गनीमत इस बात की है कि बोरवेल महज 20 से 25 फीट गहरा ही है और बच्ची 15 फिट की गहराई में फंसी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और रेस्क्यू शुरु करा दिया है। रेस्क्यू दल बोरवेल के पैरेलल 15 फिट तक की खुदाई भी कर चुका है, बमुश्किल एक या दो घंटे में बच्ची को रेस्क्यू हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इंदर सिंह की बेटी अस्मिता सुबह 10 बजे घर के आंगन में खेल रही थी, तभी बोरवेल में गिर गई। इंदर सिंह ने बताया कि बच्ची जिंदा है। उससे कुछ बोलो तो अंदर से जवाब भी दे रही है। बचाव कार्य करते समय पोकलेन मशीन के ड्राइवर को करंट लग गया। फिलहाल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- यह भी ख़बरें
तीन माह में यह दूसरा मामला
बता दें कि इसी साल विदिशा में खुले बोरवेल में बच्चे के गिरने का यह दूसरा मामला है, इससे पहले 14 मार्च को 7 साल का लोकेश बोरवेल में गिर गया था, जिसे बचाया नहीं जा सका था। इस घटना के बाद जिला कलेक्टर ने सभी बोरवेल को बंद करने के निर्देश दिए थे लेकिन सिरोंज इलाके का स्थानीय प्रशासन इस मामले में फिसड्डी साबित हुआ, जिस कारण दोबारा ऐसी घटना हुई है।
बारिश बनी रेस्क्यू में बाधा
सिरोंज के एसडीएम हर्षल चौधरी मौके पर मौजूद हैं, उन्होंने बताया कि बच्ची बोरवेल में 13 से 15 फिट की गहराई में है। रेस्क्यू दल ने बोरवेल के बराबर गड्ढा खोद लिया है और सुरंग बनाई जा रही है। हालांकि बीच-बीच में हो रही बारिश रेस्क्यू में अड़ंगा लगा रही है। हालांकि एसडीएम ने दावा किया कि जल्द ही बच्ची को बाहर निकाल लिया जाएगा।
बोरवेल से खुदाई के दौरान ड्राइवर को करंट लगा, भर्ती
विदिशा जिले में ढाई साल की बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई। बचाव कार्य करते समय बोरवेल की पैरेलल खुदाई के दौरान पोकलेन मशीन के ड्राइवर को करंट लग गया। जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तेज बारिश भी शुरू हो गई। जिसकी वजह से रेस्क्यू में परेशानी हो रही है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बच्चे को बचाने के लिए जुटी हुई हैं।