BHOPAL. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जनपद के ग्राम मुंगावली में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। NDRF और SDRF की टीम के साथ अब सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। आर्मी अलग-अलग टेक्निक्स का इस्तेमाल कर बच्ची को बाहर लाने में जुटी हुई है। दूसरी तरफ पैरेलल खुदाई का काम भी जारी है। अब सृष्टि के 125 फीट डेप्थ में फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है। आपको बता दें कि सृष्टि रेस्क्यू चलते हुए 2 दिन हो चुका है। सेना के जवानों के बाद अब राजस्थान और दिल्ली से विशेषज्ञ यहां पहुचेंगे। प्रशासन ने बताया कि महाराष्ट्र से एक रोबोट मंगाया जा रहा है, जिसकी मदद से बच्ची को बाहर निकाला जाएगा।
मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
सीहोर के मुंगावली गांव में बोरवेल में गिरी मासूम सृष्टि को बचाने की कवायद दो दिनों से चल रही है, लेकिन अब तक उसका रेस्क्यू नहीं हो पाया है। सृष्टि को बचाने की मुहिम लगातार जारी है। वहीं, इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कलेक्टर से 15 दिन में जवाब मांगा है। आयोग ने पूछा है कि दोषियों पर मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई? साथ ही बच्ची को बचाने के लिए क्या कुछ प्रयास किए गए।
ये भी पढ़ें...
दोपहर 1.30 बजे बोरवेल में गिरी थी सृष्टि
सीहोर के मुंगावली गांव में मंगलवार 6 जून दोपहर करीब 1:30 बजे ढाई साल की मासूम सृष्टि खेलते-खेलते खेत में बने बोलवेल में गिर गई थी। वहीं, मासूम 29 फिट से खिसकर 125 फीट से ज्यादा नीचे पहुंच गई है। बच्ची को ऑक्सीजन दी जा रही है और रेस्क्यू ऑपरेशन दिन-रात चलाया जा रहा है। पोकलेन मशीन ड्रिल मशीन सहित एक दर्जन जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास से खुदाई की जा रही है।
नहीं मिली अब तक सफलता
सेना के जवानों ने बोरवेल में रॉड डालकर बच्ची को निकालने की कोशिश की। इससे बच्ची को 10 फिट तक निकाल लिया गया था, लेकिन अचानक बच्ची के कपड़े फट जाने से वह फिर नीचे चली गई। बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। सेना के जवान लगातार कोशिश मासूम को निकालने की कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है।
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर घटना स्थल पहुंचीं
भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर शाम को घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने रेस्क्यू टीम और अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बयान दिया कि यही प्रार्थना है कि बच्ची स्वास्थ्य बाहर निकल सके। यह बड़ी लापरवाही है। आरोपी को दंड मिलना चाहिए है। जो भी खुले बोर है उन्हे बंद किया जाएगा।