MP के न्यायधीशों की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस आज से रवींद्र भवन में, डेढ़ हजार जज होंगे शामिल

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
MP के न्यायधीशों की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस आज से रवींद्र भवन में, डेढ़ हजार जज होंगे शामिल

Two day conference of MP judges: शनिवार से मध्यप्रदेश के न्यायधीशों की 2 दिवसीय कॉन्फ्रेंस भोपाल में होने जा रही है। सुबह 11 बजे से भोपाल के रवींद्र भवन में मप्र स्टेट ज्यूडिशियल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन होगा। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना इसके मुख्य अतिथि होंगे। इस कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस जेके माहेश्वरी और मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ मौजूद रहेंगे।

पहले दिन होंगे चार सत्र

शनिवार को उद्घाटन के बाद पहला सत्र दोपहर दो से 4 बजे तक होगा। इस सेशन में विजन- 2047 पर चर्चा होगी। इसके बाद शाम 4 बजे से टेक्निकल सेशन में जमानत- समता, दोबारा आवेदन, रद़्दीकरण और इसी तरह से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। 4:30 बजे से तकनीकी सत्र में परीक्षण के संचालन में देरी- समस्याएं और समाधान पर चर्चा होगी। दो दिन तक 5 सत्रों में मप्र के लिए न्यायपालिका के विजन 2047 के साथ न्यायपालिका के कामकाज की समस्याओं, समाधान और नवाचारों पर विस्तार से चर्चा होगी। न्यायपालिका को सुगम बनाने के लिए एआई और सोशल मीडिया को असर और योगदान पर भी मंथन होगा।

पहली बार भोपाल में जुटेंगे डेढ़ हजार जज

भोपाल में यह पहला मौका है जब कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट के 6 जज, मप्र हाई कोर्ट के तीनों बेंच के सभी 40 जज और जिला न्यायालयों के 1500 सेशन जज व मजिस्ट्रेट समेत कई पूर्व न्यायाधीश एकसाथ जुटेंगे। भोपाल के रवींद्र भवन कन्वेंशन सेंटर में होने जा रही यह 10वीं जजेज कॉन्फ्रेंस हैं, जो 5 साल बाद हो रही है। यह कॉन्फ्रेंस अधिकांशत: जबलपुर या अलग-अलग शहरों में होती है।


भोपाल में न्यायधीशों की 2 दिवसीय कॉन्फ्रेंस court news Two day conference of MP judges MP News एमपी न्यूज काेर्ट समाचार