कटनी में रेलवे अफसर समेत दो लोगों को 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, सीबीआई टीम गिरफ्तार कर भोपाल लाई

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कटनी में रेलवे अफसर समेत दो लोगों को 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, सीबीआई टीम गिरफ्तार कर भोपाल लाई

BHOPAL. भोपाल सीबीआई टीम ने सोमवार (24 जुलाई) शाम को  कटनी में रेलवे के अफसर समेत दो लोगों को 50 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने फ्लाईओवर ब्रिज के क्लीयरेंस के नाम पर रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर सीबीआई ने कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर स्थित निलंबरी रेस्ट हाउस में कार्रवाई की। इसके बाद सीबीआई आरोपियों को भोपाल ले आई है।



कंपनी को रेलवे से लेनी थी एनओसी



भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा कटनी में सड़क बनाई जा रही है। इसका काम श्रीजी इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। सड़क निर्माण में रेलवे के एक ब्रिज के चलते दिक्कत आ रही थी। इसके लिए निर्माण कंपनी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेनी थी।



सूचना पर पहुंची सीबीआई टीम, आरोपियों को दबोचा



सीबीआई की भोपाल टीम को सूचना मिली थी कि एनओसी देने के लिए रेलवे स्टेशन के पास नीलांबरी गेस्ट हाउस में रेलवे के इंजीनियर को 50 हजार रुपए की रिश्वत निर्माण कंपनी के एक अधिकारी द्वारा दी जा रही है। जिसके बाद जांच एजेंसी की टीम भी गेस्ट हाउस के पास पहुंच गई। और रिश्वत लेते हुए रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर एसके निगम, कंस्ट्रक्शन कंपनी का महाप्रबंधक स्तर का अधिकारी और डिप्टी चीफ इंजीनियर का सहायक कर्मचारी (टेक्नीशियन) को गिरफ्तार कर लिया



आज कोर्ट में किया जाएगा पेश



टीम ने यहां इंजीनियर के एक सहायक कर्मचारी और निर्माण एजेंसी के अधिकारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते-देते गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपितों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।



छिंदवाड़ा में NHAI के अफसर के घर सीबीआई की दबिश



उधर, छिंदवाड़ा में भी सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने एनएचएआई के अधिकारी के घर पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि टीम सोमवार रात चंदन गांव के वर्धमान सिटी में एक तीन मंजिला बंगले में पहुंची। ये बंगला एनएचएआई के डीजीएम रामराव साढ़े का है। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर किसी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।


Bhopal News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज भोपाल समाचार Railway officer arrested taking bribe in Katni CBI caught railway officer taking bribe took bribe from contractor कटनी में रेलवे अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार सीबीआई ने रेलवे अफसर को घूस लेते दबोचा ठेकेदार से ली रिश्वत