ग्वालियर में पति से बोली- शाम को जल्दी घर आना, दोपहर में ही घर से गहने और नकदी लेकर हो गई फरार

author-image
New Update
ग्वालियर में पति से बोली- शाम को जल्दी घर आना, दोपहर में ही घर से गहने और नकदी लेकर हो गई फरार

जितेंद्र सिंह, GWALIOR. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में दो लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। दोनों से ग्वालियर के रहने वाले चचेरे भाइयों ने शादी की थी, लेकिन शादी के पांचवें दिन ही दोनों दुल्हन घर से लाखों की नकदी और गहने लेकर चंपत हो गईं। चचेरे भाइयों की युवतियों से शादी आपसी रिश्तेदारों ने करवाई थी। अब दोनों परिवारों ने पुलिस थाने में मामले की शिकायत की है। 



घर बसाने को की गरीब लड़कियों से शादी



ग्वालियर दर्पण कॉलोनी निवासी भरत गुप्ता और उसके चचेरे भाई रोहित गुप्ता की शादी नहीं हुई थी। भरत हाईकोर्ट में नौकरी करता है, जबकि रोहित की प्राइवेट जॉब है। परिजन दोनों की शादी को लेकर परेशान थे। दोनों के लिए लड़कियां तलाशी जा रही थीं। भरत और रोहित के बुआं के बेटे बंटी गुप्ता और उसके दोस्त जीते एवं लालू ने उत्तर प्रदेश गोरखपुर की रहने वाली दो युवतियों से शादी का प्रस्ताव रखा। शर्त यह थी कि दोनों लड़कियां बेहद गरीब हैं। शादी का पूरा खर्चा उन्हें ही उठाना पड़ेगा। दोनों परिवार भरत और रोहित की घर बसने की सोचकर शादी के लिए राजी हो गए। 



11 जून को शादी हुई 15 जून को गायब



गोरखपुर से दोनों बहनें संजना और अंजलि ग्वालियर आ गईं। उनके साथ परिवार का कोई अन्य सदस्य नहीं आया था। 09 जून को घर में ही सगाई संबंध हुआ था। अगले ही दिन रोहित का भी सगाई संबंध घर से हुआ। 11 जून को दोनों की एक मंदिर में चचेरे भाइयों से शादी हुई। शादी में दोनों को सोने के जेबर दिए गए। शादी के दो-तीन दिन सब ठीक चला। संजना अपनी बहन अंजलि से मिलने उसके घर भी गई थी।



भरत से बोली थी शाम को जल्दी घर आना 



भरत ने बताया कि, गुरुवार को वह ऑफिस जा रहा था। उसकी पत्नी से बोला कि शाम को जल्दी घर आना। वह खुशी-खुशी ऑफिस गया, लेकिन कुछ देर बाद ही मां का फोन आया और उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी सबकुछ लेकर भाग गई। रोहित की पत्नी भी उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर घर से गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। भरत ने तुरंत पत्नी को फोन भी किया। पहले फोन नोट रीच जाता रहा फिर स्विच ऑफ हो गया। भरत के पास उनका आधार कार्ड भी है, जिसमें उनका पता पारसखंड बरगदवा हरेंया महाराजगंज उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है। 



यह खबर भी पढ़ें



नरसिंहपुर का फैजल खान प्यार के लिए अमन राय बना, हिंदू रिवाज से प्रेमिका से शादी की, लड़की की मां बोलीं- जो होना था हो गया, खुश हैं



परिजन बना रहे बिचौलियों पर दबाव



पीड़ित की बहन सपना ने बताया कि दोनों घर से करीब छह तोला सोना और पौने दो लाख की नकदी लेकर दोनों दुल्हन फरार हो गई हैं। उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह गलत इरादे से शादी करके घर में आईं हैं।



जल्द से जल्द दोनों गिरफ्त में होंगी



पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। दोनों दुल्हन घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई हैं। उनके आधार कार्ड और पते के आधार पर पड़ताल कर रहे हैं। रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रहे हैं। जल्द दोनों गिरफ्त में होंगी।


MP News एमपी न्यूज Two robber brides in Gwalior married to cousins said to come home early in the evening absconded with jewelry and cash in the afternoon ग्वालियर में दो लुटेरी दुल्हन चचेरे भाईयों से की शादी बोली शाम को जल्दी घर आना दोपहर में ही गहने नकदी लेकर फरार