मप्र को दो और वंदे भारत ट्रेन मिलेंगी, भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर चलेंगीं, पीएम मोदी 27 जून को दिखाएंगे हरी झंडी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
मप्र को दो और वंदे भारत ट्रेन मिलेंगी, भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर चलेंगीं, पीएम मोदी 27 जून को दिखाएंगे हरी झंडी

Bhopal. प्रदेश को जल्द ही दो और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। इन्हें 27 जून को भोपाल में पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसके बाद भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के लिए ये ट्रेनें रवाना होंगी। हालांकि अभी तक रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों का शेड्यूल जारी नहीं किया है। इससे पहले 1 अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। 



भव्य आयोजन की चल रही तैयारियां



रेलवे प्रशासन के मुताबिक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम आयोजित होगा। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर इंदौर जाने वाली वंदेभारत ट्रेन और प्लेटफार्म नंबर 2 से जबलपुर जाने वाली ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना होगी। इस आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं और रेलवे के अधिकारी मौके का मुआयना भी कर रहे हैं। 



यह भी पढ़ें 






अभी रहेंगे 8 कोच



पीएम मोदी 27 जून को जिन दो वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, वे 564 सीट वाली रहेंगी, जिनमें 7 एसी चेयरकार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच रहेगा। रेल प्रशासन के अनुसार आने वाले समय में बुकिंग के आधार पर इसे 16 कोच का एक रैक भी किया जा सकता है। वहीं इस ट्रेन का ओरिजनेटिंग स्टेशन इंदौर होगा या जबलपुर अभी यह तय नहीं हुआ है। 



किराया भी रहेगा ठीक-ठाक




रेल महकमे ने अभी इन दोनों ट्रेनों का शेड्यूल जारी नहीं किया है। वहीं इसके किराए और हॉल्ट के बारे में भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि इंदौर से रानी कमलापति स्टेशन तक का किराया 700 से 1000 रुपए तक हो सकता है। जिसमें 700 एसी चेयरकार और 1000 रुपए एग्जीक्यूटिव कोच का किराया हो सकता है। वहीं जबलपुर से रानी कमलापति तक का किराया 750 से 1150 तक रहने की संभावना है। इन ट्रेनों का शेड्यूल रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ही फिक्स होगा। 


Bhopal News Vande Bharat train भोपाल न्यूज़ वंदेभारत ट्रेन PM Modi will show green flag gift to Jabalpur पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी जबलपुर को सौगात