उदयपुर हत्याकांड पर बनेगी मूवी ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’, RAW एजेंट का किरदार निभाने सीमा हैदर को मिला ऑफर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
उदयपुर हत्याकांड पर बनेगी मूवी ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’, RAW एजेंट का किरदार निभाने सीमा हैदर को मिला ऑफर

JAIPUR. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर काफी चर्चित चेहरा बनी हुईं हैं। ऐसा कह लीजिए कि आए दिन उनसे जुड़ी हुई कोई न कोई खबर तो सामने आ ही जाती है। इस बार वह एक मूवी ऑफर होने के बाद से चर्चा में हैं। राजस्थान में उदयपुर के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ फिल्म बना रहा है। इसमें सीमा हैदर को एक अंडरकवर एजेंट का रोल ऑफर किया गया है। 



सीमा को क्यों हुआ फिल्म का ऑफर?



जानी फायरफॉक्स के मालिक और फिल्म के डायरेक्टर अमित जानी का कहना है कि सीमा हैदर के बारे में सुना है कि सचिन के घर में आर्थिक परेशानी है। यदि भारत की अंजू जो कि पाकिस्तान गईं हैं, वह वहां बहुत खुश हैं, तो फिर सीमा यहां खुश क्यों नहीं रह सकती हैं। इसलिए वह उन्हें काम दे रहे हैं। 



यह खबर भी पढ़ें



रिश्वत मामले में निलंबित मेयर ने कहा कोई डर नहीं सबकी जांच होनी चाहिए; मंत्री खाचरियावास के आरोपों को नकारा





किस पर आधारित है ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’?



अपने प्रेमी के लिए अवैद रूप से भारत आईं सीमा हैदर को ऑफर हुई फिल्म ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ उदयपुर के हत्याकांड पर आधारित है। दरअसल, 28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बता दें कि कन्हैयालाल ने नुपुर सिंह के समर्थन में एक पोस्ट किया था, जिसके बाद दुकान में घुसकर उनकी हत्या कर दी गई थी। 



चुनाव के समय ऐसी फिल्म बनाने के पीछे क्या है मकसद?



इस फिल्म को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है पहले 'अजमेर फाइल्स' और अब 'ए टेलर मर्डर स्टोरी' चुनाव के दौरान ही आने वाली है। आपको बता दें कि यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। हालांकि, इन बातों को नकारते हुए फिल्म निर्माता का कहना है कि उनका मकसद देश के सामने सच्चाई लाना है। इसके साथ ही फिल्म बनने में साल भर का समय लग जाता है।


सीमा हैदर अंडरकवर एजेंट रोल ऑफर ए टेलर मर्डर स्टोरी उदयपुर हत्याकांड पर मूवी सीमा हैदर बनेगीं एक्ट्रैस Udaipur Kanhaiyalal murder case Seema Haider undercover agent role offer A Tailor Murder Story Movie on Udaipur murder case Seema Haider to become actress उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड
Advertisment