/sootr/media/post_banners/8dd8c19251bfc7d38b0d800bde30bd6c7c0ccac9b717c2749dd0664c648e2d3a.jpeg)
Udaipur. उदयपुर में एक मेडिकल की छात्रा ने डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। डॉक्टर महिला के साथ अभद्र रूप से पेश आता था और उसे परेशान करता था। उदयपुर की एक मेडिकल की छात्रा ने एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शहर के प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में महिला ने डॉ. सौरभ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि डॉ. सौरभ उसे कॉल करके अभद्रता किया करता था। डॉ. सौरभ उसके साथ बहस करते हुए कई बार उसे गालियां भी दिया करता था। इतना ही नही फोन पर उसे अपशब्द भरे मैसेज भी भेजता था। साथ ही पीड़िता ने डॉ के खिलाफ उसका फोटो एडिट करते हुए उसके पिता को भेजने और धमकियां देने का भी आरोप लगाया है।
पहले दोस्ती फिर नाराजगी
प्रतापनगर थाने में मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह ने बताया कि डॉ सौरभ निजी गीतांजलि हॉस्पिटल में कार्यरत है। एक साल पहले डॉ सौरभ जीबीएच अमेरिकन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थे। एक साल पहले डॉ सौरभ और पीड़ित महिला मेडिकल स्टूडेंट की दोस्ती हुई थी लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से इनके बीच बातचीत बंद हो गई। ऐसे में डॉक्टर ने वापस पीड़िता पर दोस्ती करने के लिए फिर से दबाव बनाया और उसे परेशान करने लगा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही आरोपों के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी।