उज्जैन में BJP कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष से की मारपीट, चप्पल और प्लास्टिक पाइप से पीटा, वीडियो वायरल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
उज्जैन में BJP कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष से की मारपीट, चप्पल और प्लास्टिक पाइप से पीटा, वीडियो वायरल

UJJAIN. मध्यप्रदेश के उज्जैन में बीजेपी के एक अध्यक्ष का पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने पीट-पीट कर बुरा हाल कर दिया। इस मारपीट का 37 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष को चप्पल और प्लास्टिक पाइप से पीटा जा रहा था। महिदपुर पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।



क्या है मामला ?



बता दें कि बुधवार को कानाखेड़ी गांव के बीजेपी कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह और जीवन सिंह महिदपुर में जिला कार्य समिति सदस्य और मंडल उपाध्यक्ष पल्लव पोरवाल से बात करने आए थे। जिस दौरान दोनों पक्षों में बहस छिड़ गई और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान जितेंद्र सिंह और जीवन सिंह उपाध्यक्ष को चप्पल और पाइप से पीटने लगे। दरअसल, आरोपी कार्यकर्ता उनकी शिकायत किए जाने से नाराज थे। 



मामले पर जितेंद्र जो कि जेसीपी का संचालन करता है, उसका आरोप है कि पल्लव पोरवाल शिकायत कर पैसों की डिमांड करता रहता है। महिदपुर में बस स्टैंड के निर्माण में जेसीबी लगाने के बदले पल्लव कमीशन मांग रहा है। हालांकि, ये मामला राजनीति से जुड़ा हुआ नहीं है।


Case of assault in Mahidpur उज्जैन BJP Mandal Vice President Pallav Porwal Madhya Pradesh Ujjain News Ujjain BJP worker assaulted उज्जैन के महिदपुर में मारपीट का मामला बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष पल्लव पोरवाल मध्यप्रदेश उज्जैन खबर उज्जैन बीजेपी कार्यकर्ता ने की मारपीट