उज्जैन के शख्स ने पूरे गांव के लिए सिनेमाहॉल किया बुक; 20 ट्रैक्टर, कार और बाइक लेकर नाचते हुए सिनेमाघर के लिए हुए रवाना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
उज्जैन के शख्स ने पूरे गांव के लिए सिनेमाहॉल किया बुक; 20 ट्रैक्टर, कार और बाइक लेकर नाचते हुए सिनेमाघर के लिए हुए रवाना

UJJAIN. सनी देवल की गदर-2 की गदर मध्यप्रदेश में भी खूब मच रही है। उज्जैन के एक शख्स ने अपने पिता की याद में पूरे गांव को गदर-2 दिखाने के लिए सिनेमा हॉल बुक कर लिया। इसके लिए उसने 60 हजार रुपए खर्च किए। इस दौरान गांव के 280 लोग 20 ट्रैक्टर, कार और बाइक लेकर फिल्म गदर के गानों पर नाचते हुए सिनेमा हॉल पहुंचे।   





पिता के लिए करवाया पूरा सिनेमा हॉल बुक





घट्टिया क्षेत्र के गांव बकानिया के रहने वाले धर्मेंद्र जाट ने बताया कि उन्होंने अपने पिता की याद में उज्जैन का पूरा सिनेमाहॉल ही बुक कर लिया। दरअसल, उनके पिता लक्ष्मीनारायण सनी देओल के बहुत बड़े फैन थे। धर्मेंद्र की पत्नी पूजा जाट ने कहा कि पहले उन्हें पीवीआर में हॉल खाली नहीं मिला। उसके बाद दूर सांवेर में टॉकीज में हॉल बुक किया। फिल्म देखने जाते वक्त उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर फिल्म गदर के गानों पर बहुत डांस किया। लोग इतने थे कि सिनेमाहॉल पूरी तरह से भर गया था, जिस दौरान बचे हुए लोग 27 किलोमीटर दूसरे सिनेमा हॉल पहुंचे थे।





गदर-2 देखे बिना ही दुनिया को अलविदा कर गए लक्ष्मीनारायण





धर्मेंद्र जाट ने बताया कि उनके पिता सनी देओल को बहुत पसंद करते थे और फिल्म गदर-2 का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन एक साल पहले ही वह इस दुनिया से चल बसे। पिता लक्ष्मीनारायण ने 2001 में गदर देखी थी, तब से उन्हें सनी देओल इतने पसंद आए कि वह रोज वो फिल्म देखने जाने लगे। इस दौरान वह कभी दोस्त को ले जाते थे तो कभी गांव में से किसी अन्य को ले जाते थे। तब से वह सनी देओल के गदर वाले गेटअप में भी रहने लगे थे। इसके बाद उन्होंने एक टीवी और वीसीआर भी लाकर गांव के मंदिर में लगवा दिया, जहां दिन भर गदर फिल्म चलती थी। फिल्म के प्रति इतना लगाव देखकर गांव वालों ने उनका नाम गदर सेठ रख दिया था।



फिल्म गदर फैन सनी देओल फैन उज्जैन सिनेमाहॉल बुक सनी देओल गदर-2 मध्यप्रदेश उज्जैन में गदर-2 का जोश Film Gadar Fan Sunny Deol Fan Ujjain Cinemahall Book Sunny Deol Gadar-2 Madhya Pradesh Ujjain Gadar-2