BHOPAL. भोपाल में स्ट्रीट डॉग के हमले में सात महीने के बच्चे की मौत की हृदयविदारक घटना पर पूर्व सीएम उमा भारती ने दुख जताया है। उमा भारती ने घटना की निंदा करते हुए मोहन सरकार से भोपाल सहित अन्य शहरों में श्वान अभ्यारण्य बनाने की मांग की, इस दौरान उन्होने ने डॉग लवर्स को ह्यूमन लवर बनने की भी सलाह दी।
पीड़ित परिवार से मिलकर जताया दुख
घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को पीड़ित परिवार से मिलकर दुख जताया। उमा भारती ने घटना की निंदा करते हुए डॉ. मोहन यादव की सरकार से स्ट्रीट डॉग के लिए अलग से स्वान अभयारण्य बनाने की मांग की। उमा भारती ने कहा कि कहा मासूम बच्चे को कुत्तों द्वारा मार डालने की घटना से मुझे इतनी तकलीफ हैं, क्या गुजर रही होगी उस मां के दिल पर। मैंने भी कुत्ते पाले हैं, मैं तो उन्हें कुत्ता भी नहीं कहती। मैं उन्हें भैया, बेटा, लड्डूदास कुछ भी बोलती हूं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं की हम इंसानों को मर जाने दें। मेरा प्रस्ताव है श्वान अभयरण्य बना दिया जाए। भोपाल में ऐसे कई क्लस्टर बनाए जा सकते हैं।
डॉग लवर्स पर जमकर भड़कीं उमा भारती!
भोपाल के आसपास स्वान अभयारण्य बनाकर सारे कुत्तों को वहां रखा जाए और सारे स्वान प्रेमियों को अभयारण्य की देखभाल की जिम्मेदारी दी जाए। इस दौरान उन्होंने पेट लवर्स को कटाक्ष करते हुए कहा कि इंसानों की जिंदगी को काम मत आंकों। डॉग लवर्स हो तो ह्यूमन लवर भी बनो।
मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत
दरअसल, एक दिन पहले भोपाल के अयोध्या बायपास की शिव नगर बस्ती में स्ट्रीट डॉग के हमले में 7 महीने की बच्चे की दुखद मौत को गई थी। इस बस्ती में रहने वाले मजदूर महेंद्र वाल्मीकि के 7 माह के मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला था। इस घटना के बाद क्षेत्रवासी आवारा कुत्तों के कारण दहशत में है। बता दे कि मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं सीएम के अधिकारियों को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया है।
मध्यप्रदेश में पहली बार 5 डॉग लवर्स पर FIR
सीएम मोहन के निर्देश के बाद भोपाल नगर निगम हरकत में आया और स्ट्रीट डॉग को पकड़ने में तेजी की, लेकिन पकड़ने में डॉग लवर्स काफी बाधा बन रहे थे, जिसके बाद पहली बार डॉग लवर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पेट लवर्स पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने समेत अन्य आरोपों में FIR दर्ज करवाई है।