सिंगरौली में सरकारी स्कूल में छात्र को दी गई यूनिफार्म, प्राचार्य बोले - किसी को बताना मत, दोस्तों को बताया तो बेरहमी से पीटा

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
सिंगरौली में सरकारी स्कूल में छात्र को दी गई यूनिफार्म, प्राचार्य बोले - किसी को बताना मत, दोस्तों को बताया तो बेरहमी से पीटा

Singrauli. सिंगरौली के एक सरकारी स्कूल में प्राचार्य ने 12 साल के मासूम छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने जब मामले की शिकायत की तो प्राचार्य को सस्पैंड कर दिया गया है। इस पिटाई के पीछे की वजह भी अजीबोगरीब है। अस्पताल में भर्ती गोभा हाईस्कूल के मनोज नाम के 8वीं के छात्र का कहना है कि स्कूल में नई यूनिफॉर्म आई थी। प्राचार्य ने कुछ शिक्षकों के सामने उसे चुपचाप यूनिफार्म दी और कहा कि इसके बारे में किसी को बताना मत। लेकिन उसने अपने दोस्तों को यह बात बता दी थी कि स्कूल में नई यूनिफार्म मिल रही है। इसी वजह से नाराज होकर प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा ने उसे बुरी तरह पीटा। 



शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश




इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने प्राचार्य को निलंबित करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं प्राचार्य के खिलाफ थाने में एफआईआर भी हो चुकी है। छात्र का अस्पताल में इलाज जारी है, उसे पसलियों में चोट आई है। 



अधिकारियों को भी गले नहीं उतर रही बात




सरकार द्वारा भेजी गई यूनिफार्म को आखिर किस वजह से प्राचार्य द्वारा छिपाया जा रहा था, और मासूम बच्चे ने आखिर ऐसी क्या गलती कर दी थी जो प्राचार्य ने उसे इतनी बुरी तरह से पीटा। यह बात शिक्षा विभाग के अधिकारियों के भी गले नहीं उतर रही है। इधर संतोष कुमार मिश्रा की जगह मान सिंह के रूप में नए प्राचार्य तैनात किए जा चुके हैं। 



इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एबी सिंह ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य पर यूनिफार्म को लेकर छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने के आरोप सामने आए थे। जांच के बाद दोषी पाते हुए प्राचार्य को निलंबित किया गया है। परिजनों ने थाने में जो शिकायत की है उस पर पुलिस अपना काम करेगी। 




 


Beating on the matter of uniform Principal suspended DEO took action Police filed FIR यूनिफार्म की बात पर पिटाई प्राचार्य सस्पेंड DEO ने की कार्रवाई पोलिस ने की FIR