जगदलपुर में बोले गिरिराज सिंह - गौठानों में केंद्र सरकार के पैसे का घोटाला करने वालों को जाना होगा जेल, एक एक पैसे का लूंगा हिसाब

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
जगदलपुर में बोले गिरिराज सिंह - गौठानों में केंद्र सरकार के पैसे का घोटाला करने वालों को जाना होगा जेल, एक एक पैसे का लूंगा हिसाब

JAGDALPUR. केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह 4 दिन के बस्तर दौरे पर गुरुवार जगदलपुर पहुंचे। जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन करने के साथ उन्होंने लोकसभा स्तरीय जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जनसभा में संबोधित के दौरान केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय योजनाओं का पैसा राज्य सरकार द्वारा गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बतौर पंचायत मंत्री व केंद्र सरकार के एक एक पैसे का हिसाब लेंगे और गोठनो में जो केंद्र का पैसा लगाया गया है उसका घोटाला करने वाले अफसरों को जेल जाना होगा। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और अगली बार यह सरकार वापस नहीं आएगी। गिरिराज सिंह ने 9 सालों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया।



परियोजनाओं के जरिए भ्रष्टाचार करने का आरोप



केंद्र के पंचायत मंत्री बस्तर दौरे के दौरान न केवल योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं बल्कि चुनावों की तैयारियों के लिए जनसभा और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ले रहे हैं। जगदलपुर में अपने प्रवास के दूसरे दिन केंद्रीय पंचायत मंत्री ने लोकसभा स्तरीय जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार परियोजनाओं के जरिए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के पैसों पर अपना नाम लगाकर लोगों को गुमराह कर रही है। पैसा केंद्र सरकार का लेकिन राज्य सरकार बता नहीं रही है। धान खरीदी का मूल्य 2500 किए जाने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि कायदे से प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस घोषणा के अनुसार 4700 रुपए किसानों को देने चाहिए। केंद्र सरकार के पैसे को जोड़कर घोषणा करना गलत है।



केंद्र से रुपयों का आम लोगों को नहीं मिल रहा फायदा 

उन्होंने कहा कि 9 सालों में 25 हजार करोड़ रुपए के करीब छत्तीसगढ़ सरकार को दिए गए, यह यूपीए सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ को मिली रकम का 3 गुना के करीब है। बावजूद इसके केंद्र सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार किया गया है और आम लोगों को इसका फायदा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के लिए आवास सड़कें पंचायतों के विकास के लिए तालाबों के गहरीकरण सहित कई बड़ी योजनाओं को संचालित कर रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में ना तो पेयजल लोगों को मिल रहा है ना ही आवास और ना ही पंचायतों में बेहतरी का काम हो रहा है। सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार कर इसका पैसा कांग्रेस के संगठन को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे सरकार के एक एक पैसे का हिसाब लेने आए हैं।




  • ये भी पढ़े... 




छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- हमारी सरकार आई तो जेल जाएंगे बघेल, मेरे मंत्रालय का पैसा न आए तो बत्ती बुझ जाएगी



गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना



गिरिराज सिंह ने बस्तर के आदिवासियों से देश की पहचान होना बताया और उन्होंने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार आती है तो पेसा कानून लागू होगा और आदिवासी गैर आदिवासियों दोनों को बस्तर में बराबर हक मिलेगा उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के जरिए सरकार आदिवासियों को धर्मंतरित कर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होगा और अगली बार भारतीय जनता पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी। राहुल गांधी के विदेश दौरे पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गरीबी देखने जाते हैं, जबकि नरेंद्र मोदी गरीबी में ही पले बढ़े हैं देश के बाहर देश को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी अभियान चला रहे हैं जो कि किसी भी भारतीय नागरिक के लिए सही नहीं है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज भूपेश सरकार पर साधा निशाना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बस्तर दौरा Central minister Giriraj Singh Bastar tour targeted Bhupesh government misused central money counted achievements of central government केंद्र के पैसों को गलत इस्तेमाल किया केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया