केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बस्तर दौरा, बीजेपी नेता की बस्तरिया डिश से आवभगत, दोना-पत्तल में परोसी गई थी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बस्तर दौरा, बीजेपी नेता की बस्तरिया डिश से आवभगत, दोना-पत्तल में परोसी गई थी

BASTAR. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। गिरिराज इन दिनों बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान गिरिराज देर रात (9 जून) गारावंड पंचायत के सरपंच महादेव बघेल के घर पहुंचे। वहां पर उन्होंने भोजन किया और यहां उन्हें तेंदू पेड़ के पत्ते से बने दोना पत्तल में परोसे गए। 



आदिवासी व्यंजन को चखकर की तारीफ 



गिरिराज को तेंदूपत्ता से बने दोना पत्तल में बस्तर के आदिवासियो की फेमस डिश के 4 से 5 अलग-अलग तरह के व्यंजन परोसे गए। इसमें बस्तर की चापड़ा चटनी, बोबो भजिया, कोलियारी भाजी, मंडिया पेज और उड़द की दाल दी थी। गिरिराज ने इसकी जमकर तारीफ की।  




— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 9, 2023



ये खबर भी पढ़िए...






ग्रामीणों से पंचायत कार्यों की जानकारी ली



गिरिराज के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री केदार कश्यप, बीजेपी जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, बीजेपी नेता संग्राम सिंह राणा, वेद प्रकाश, समेत बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं केंद्रीय मंत्री ने भोजन की तारीफ करने हुए कहा कि अब तक उन्होंने बस्तरिया डिश के बारे में काफी सुना है। आदिवासियों ने जो भोजन तैयार किया है, उसे खाने का पहली बार मौका मिला। भोजन करने के बाद गिरिराज ने ग्रामीणों से बातचीत की। साथ ही लोगों से विकास कार्यों की जानकारी ली। बता दें, ये पहली बार है जब किसी केंद्रीय मंत्री ने एक ग्रामीण के घर पहुंचकर बस्तर के आदिवासियो के द्वारा बनाये जाने वाले लोकल व्यंजन का स्वाद चखा।


बस्तर में गिरिराज Giriraj enjoyed Bastariya cuisine Giriraj in Bastar union minister Giriraj singh केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News गिरिराज ने लिया बस्तरिया व्यंजन का आंनद